अहमदाबाद । बीजेपी नेता (BJP Leader) भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने लगातार दूसरी बार (For the Second Time) गुजरात के मुख्यमंत्री पद की (As Chief Minister of Gujarat) शपथ ग्रहण की (Sworn in) । उनके अलावा (Besides Them) 16 मंत्रियों ने भी (16 Ministers also) शपथ ली (Sworn in) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के कई नेता पहुंचे।
बीजेपी नेता नरेश पटेल, बच्चू भाई खाबड़, पुरुषोत्तम सोलंकी, जगदीश विश्वकर्मा और हर्ष सांघवी ने गुजरात कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली। भूपेंद्र पटेल सरकार में कुल 16 मंत्रियों ने शपथ ली है। शपथ लेने से पहले भूपेंद्र पटेल ने सीएम हाउस में 16 विधायकों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। शपथ समारोह से पहले सभी बीजेपी विधायक और पार्टी के बड़े नेताओं ने गांधीनगर के होटल लीला में लंच किया। यहीं से नेता शपथ समारोह स्थल हेलिपैड ग्राउंड पर पहुंचें। लंच के लिए पूर्व मंत्री नितिन पटेल भी पहुंचे थे। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या आपको लगता है कि अगर आपने चुनाव न लड़ने का फैसला नहीं लिया होता तो आज आप भी शपथ ले रहे होते, तो उन्होंने कहा- मैं ऐसे खयाली पुलाव नहीं पकाता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved