• img-fluid

    भोपाल के पहले सिक्स लेन का भूमिपूजन 29 को

  • October 21, 2022

    • कोलार में बनेगा 15 किमी सीसी रोड, सीएम करेंगे भूमिपूजन

    भोपाल। राजधानी भोपाल के पहले कोलार सिक्स लेन प्रोजेक्ट की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी। ष्टरू शिवराज सिंह चौहान भूमिपूजन करेंगे। कोलार रेस्ट हाउस से गोल जोड़ तक 15 किलोमीटर बनने वाले सिक्स लेन के भूमिपूजन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को विधायक रामेश्वर शर्मा समेत जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, निगम और निर्माण एजेंसी से जुड़े अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया। शुरुआत से पहले अतिक्रमण हटाने, सीवेज या पानी की लाइन बिछाने और बिजली के पोल हटाने को लेकर चर्चा हुई। डिवाइडर, लाइटिंग, फुटपॉथ, हाईटेक ट्रैफिक मॉनिटर सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे आदि इस सिक्सलेन पर होंगे। इससे न तो ट्रैफिक बाधित होगा और न ही लोगों को परेशान होना पड़ेगा। विधायक शर्मा ने बताया कि गुरुवार को कोलार रेस्ट हाउस से गोल जोड़ तक निरीक्षण किया। सिक्स लेन में आने वाली बाधाओं को दूर करने की बात अधिकारियों से कही गई है। सिक्स लेन बनने से हर रोज पांच लाख आबादी को फायदा होगा। कनेक्टिविटी के लिए 50 से 100 मीटर की सर्विस लेन भी बनाएंगे। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सिग्नल भी लगेंगे।



    गोल जोड़ से होगी शुरुआत
    222 करोड़ रुपए के सिक्स लेन प्रोजेक्ट की शुरुआत गोल जोड़ से होगी। विधायक ने बताया कि एक साल के भीतर सिक्स लेन बन जाएगा। वैकल्पिक मार्गों को बेहतर करने को अधिकारियों से कहा गया है। वहीं, सीवेज-पानी लाइन पहले ही बिछा ली जाएगी। जिससे रोड को खोदने की जरूरत न पड़ेगी। पीडब्ल्यूडी अफसरों का दावा है कि काम की शुरुआत के 12 महीने में सड़क की तस्वीर बदल जाएगी। कोलार में साढ़े 3 से 4 लाख आबादी रहती है। निर्माण के दौरान रूट डायवर्ट भी किया जाएगा। ऐसे में शाहपुरा होते ही कलियासोत ब्रिज बेहतर विकल्प रहेगा। इस ब्रिज का इसी साल लोकार्पण हुआ है।

    Share:

    सरकार बनते ही कर्जा माफी, पुरानी पेेंशन करेंगे बहाल

    Fri Oct 21 , 2022
    चुनावी मोड़ में कमलनाथ, बोले मैं हिंदू हूं भोपाल। प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भी चुनावी मोड़ में आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छतरपुर जिले के बउ़ा मलहरा में जनसभा में ऐलान किया है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है और सरकार बनते ही प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved