• img-fluid

    वार्ड 13 में आधा दर्जन निर्माण कार्यो का हुआ भूमिपूजन

  • November 25, 2022

    • आपके आशीर्वाद, आशा और विश्वास को जीवंत बनाए रखूंगी – नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा

    आष्टा। जिस आशा और विश्वास के साथ इस वार्ड के नागरिकों ने मुझे आशीर्वाद स्वरूप अपना मत दिया है, आपकी उस आशा और आशीर्वाद को जीवंत बनाए रखने के लिए मैं अपनी ओर से पूर्ण श्रद्धा के साथ निर्माण व विकास कार्य करूंगी। मुझे जो पद व सम्मान मिला है वह आपके आशीर्वाद के बिना पूर्ण होना संभव नही था। आपके सहयोग से मुझे इस वार्ड का तो दायित्व मिला ही है, किंतु संपूर्ण नगर की सेवा का अवसर भी मुझे आपके आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है। आपके स्नेह व आशीर्वाद के लिए मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
    इस आशय के विचार नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा ने वार्ड क्रमांक 13 स्थित हाथीखाना मौहल्ले में विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करते हुए व्यक्त किए। नपाध्यक्ष श्रीमती मेवाड़ा ने कहा कि नागरिकों की आवश्यकतानुसार वार्ड सहित संपूर्ण नगर में निर्माण व विकास कार्य कराए जाएंगे। विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड में आधा दर्जन निर्माण कार्यो का आज शुभारंभ हुआ है, जिसमें शेरा के मकान से डायमंड टेंड हाउस तक नाली निर्माण कार्य, दुर्गा के मकान से इरफान के मकान तक सिवरेज पाईप लाईन कार्य, हैंडपंप के पास से मुसर खां के मकान तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य, हैंडपंप के पास से पूर्व पार्षद अंसार अली के मकान तक नाली निर्माण कार्य के साथ ही वार्ड में विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त सीसी रोड़ एवं सीसी नालियों के मरम्मत कार्य का भी भूमिपूजन संपन्न हुआ।



    विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने बताया कि उक्त सभी निर्माण कार्य 3 लाख 51 हजार रूपये की लागत से पूर्ण होंगे। भूमिपूजन अवसर पर नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड के वरिष्ठ पुखराज मेहता, पूर्व पार्षद शकुंतला छाजेड़, प्रकाश छाजेड़, सुमित मेहता, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंत्री आदित्य तलनीकर, सुभाष सिसौदिया, जितेन्द्र बुदासा, सुशील पांचाल, गगन तिवारी, अमजद पठान, सूरज रेकवाल, चेतन छाजेड़, प्रदीप शर्मा, राजेश वर्मा, वैभव मेवाड़ा, जसरथ रेकवाल, विशाल रेकवाल, अंबाराम रेकवाल, बलराम रेकवाल, विष्णु रेकवाल, कालू रेकवाल सहित बड़ी संख्या में वार्ड की मातृशक्ति व युवकगण मौजूद थे।

    फोटो-1,2

    Share:

    भारत जोड़ो उपपदयात्रा के सीहोर नगर प्रवेश पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रैली निकाली

    Fri Nov 25 , 2022
    सीहोर। बढ़ती महंगाई बेरोजगारी देश में फेलती अराजकता मजदूरों गरीबों आदिवासियों अनुसुचित जाति पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो उप पदयात्रा गुरूवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में सीहोर जिला मु यालय पहुंची। अनेक स्थानों पर नागरिकों के द्वारा फूलों की वर्षाकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved