फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर आज अपना 31 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। भूमि ने इस खास दिन को घर पर ही केक काटकर सेलिब्रेट किया । भूमि पेडनेकर ने इस खास दिन मौके पर सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है। इन तस्वीरों में भूमि बहुत क्यूट लग रही है। भूमि एक तस्वीर में केक को खुशी से निहारती हुई दिखाई दे रही है , वहीं दूसरी में वह केक खाती हुई नजर आ रही है।इसके साथ ही भूमि ने कैप्शन में लिखा -‘मैं एक और साल बड़ी हो गई, इस मौके पर मैं सोचती हूं कि मैं कितनी किस्मतवाली हूं, कितनी भाग्यशाली हूं। मैं हमेशा अच्छे और प्यारे लोगों के बीच घिरी रही। बहुत सारे अच्छे लोग मेरी जिंदगी में हैं। मैं अपने पैशन को फॉलो कर सकी और वो कर किया जो करना मुझे अच्छा लगता है। जो प्यार मुझे दर्शकों ने दिया। मैं इस काबिल हो सकी कि जो मुझे प्यार, सपोर्ट मिला उसके बदले इस दुनिया को बेहतर स्थान बनाने में अपना योगदान दे सकूं। जिसे मैं चाहती हूं उसकी रक्षा कर सकूं। इन सब चीजों के लिए शुक्रिया। आप लोगों ने जो प्यार दिखाया है उसके लिए सबका धन्यवाद। सभी को बहुत आभार!’
18 जुलाई , 1989 में जन्मीं भूमि पेडनेकर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘दम लगाके हईशा ‘ से की थी। इस फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के अपोजिट उनकी पत्नी के किरदार में थी।फिल्म में वह ऐसी युवती के किरदार में थी जिसका वजन ज्यादा होता है। फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इस फिल्म के लिए भूमि को फिल्मफेयर के बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।भूमि ने बहुत कम समय में फिल्म जगत में अपनी खास पहचान बना ली और फिल्मों में कई तरह के चैलेंजिंग रोल को खुशी -ख़ुशी स्वीकार किया और उसे बहुत बेहतरीन तरीके से निभाया भी। फिर चाहे वो फिल्म ‘सांड की आंख’ बूढ़ी औरत का किरदार हो या फिल्म ‘बाला’ में काली लड़की का किरदार।भूमि ने हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया।भूमि की प्रमुख फिल्मों में टॉयलेट एक प्रेम कथा , शुभ मंगल सावधान , लस्ट स्टोरीज, सोनचिरैया , बाला , पति पत्नी और वो आदि शामिल हैं । फिल्मों के साथ -साथ भूमि सोशल मीडिया पर भी सक्रीय रहती है। उनके चाहनेवालों की संख्या लाखों में है। भूमि जल्द ही अलंकृता श्रीवास्तव निर्देशित फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे ‘ एवं फिल्म ‘दुर्गावती ‘ में अभिनय करती नजर आयेंगी।