वाराणसी। देश में कोरोना (Corona) संकट के बीच फेसबुक पर डॉक्टरों की योग्यता पर सवाल उठाने वाले बीएचयू प्रोफेसर (BHU Professor) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ट्विटर पर शिकायत के बाद वाराणसी पुलिस(Varanasi Police) ने इस मामले में जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय(Kashi Hindu University) के सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर कौशक किशोर मिश्र ने अपने फेसबुक एकाउंट से WHO का हवाला देते हुए भारत के 60 प्रतिशत डॉक्टरों को अयोग्य बताया था।
उन्होंने लिखा था कि,’यहॉ डॉक्टर योग्यता से नहीं भीम बाबा के संविधान से बनते हैं।’ बीएचयू प्रफेसर के इस पोस्ट के बाद विश्वविद्यालय के कई स्थानीय छात्र संगठनों ने इसका विरोध किया। एसटी-एससी स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के संयोजक चंदन सागर ने इसकी शिकायत ट्विटर पर वाराणसी पुलिस से की। ट्विटर पर शिकायत के बाद डीसीपी काशी जोन ने इस मामले में जांच के बाद एसीपी भेलूपुर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved