img-fluid

भोपाल की महिला गुजारात में बनी ब्लैकमेलर दुल्हन

March 13, 2022

  • एक बच्चे की मां होते हुए कंवारा बताकर रचाई शादी
  • फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर मुकदमें में फंसाने की धौंस दी
  • आरोपी महिला ने आधा दर्जन रिश्तेदारों की मदद से युवक से रकम भी ऐंठी

भोपाल। कमला नगर पुलिस ने एक जालसाज महिला के खिलाफ धोखाधड़ी कर शादी करने तथा ब्लैकमेलिंग कर लाखों रुपए की रकम ऐंठने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोप है कि महिला ने गुजरात के युवक से फेसबुक पर दोस्ती की। वहीं से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरु हुआ और बात शादी तक पहुंच गई। महिला पहले से शादी शुदा है और एक बच्चे की मां है, उसने इस बात को छिपाकर दूसरी शादी भोपाल के कमला नगर स्थित आर्य समाज मंदिर में युवक से की। इतना ही नहीं जालसाल महिला ने अपना नाम और जाति भी युवक को फर्जी बताई थी। इन तमाम बातों का खुलासा होने पर युवक ने विरोध किया तो महिला ने आधा दर्जन रिश्तेदारों की मदद से युवक पर अड़ीबाजी कर दी। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय नवीन कुमार गुप्ता गुजरात का रहने वाला है और अभी भी वहीं रहता है। 2018 में फेसबुक पर भोपाल की एक युवती से उसका परिचय हुआ। दोनों में फेसबुक के जरिए चैटिंग होने लगी। युवती ने युवक का नाम, पता पूछा और उसी की जाति से संबंधित अपनी जाति, नाम और कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश करने वाली युवती बता दी। चूंकि युवक उसे कभी देखा नहीं और भोपाल नहीं आया, इस लिए वह युवती की बातों पर विश्वास कर लिया। एक साल तक चैटिंग और फ ोन पर बात होने के बाद दोनों शादी करने के लिए सहमत हो गए। 2019 में नवीन गुप्ता भोपाल आया और उक्त युवती के साथ नेहरू नगर स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के लिए युवती ने अपने नाम, पता और जाति संबंधी जो दस्तावेज दिए थे वह सब फ र्जी थी। नवीन ने युवती से शादी करने के बाद उसे लेकर अपने घर गुजरात चला गया। कई महीने साथ में रहने के बाद नवीन को पता चला कि वह जिस नाम और जाति की युवती से शादी करके आया है, वह जालसाज है। युवती का असली नाम तो रानी रैकवार है और वह पढ़ीलिखी भी कम है। साथ ही वह पहले से शादीशुदा है और एक बच्ची की मां भी। नवीन ने जब अपने साथ हुई ठगी की बात की तो रानी ने अपने रिश्तेदारों के पूरी बात बताई। इसके बाद रानी ने पति नवीन को दुष्कर्म और अन्य धाराओं में फं साकर जेल पहुंचाने की धमकी देने के साथ पैसों के लिए ब्लैकमेल करने लगी। और लाखों रुपए की रकम ऐंठ ली।

हो सकता है लुटेरी दुल्हन के गिरोह का खुलासा
पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला के संबंध में पूर्व में भी शादी के नाम पर ठगी करने की जानकारी मिली है। सभी आरोपियों के पकड़े जाने के बाद फ र्जी नाम-पते के आधार पर शादी कर लोगों को ठगने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद पुलिस को है। भोपाल में पूर्व में भी क्राइम ब्रांच इस तरह के गिरोह का भांडा फोड़ चुकी है।

महिला की करतूत में रिश्तेदार भी शामिल
थाना प्रभारी विजय सिसोदिया ने बताया कि रानी रैकवार के साथ उसके परिजन कुसुम रैकवार, मोती रैकवार, प्रेम सिंह, भारती, पहलवान भी इस फ र्जीवाड़े में शामिल हैं। इन्हें भी आरोपी बनाया गया है। इन आरोपियों में रानी रैकवार के माता-पिता, करीबी रिश्तेदार और शादी में झूठी गवाही देने वाले उसके रिश्तेदार शामिल हैं। फ रियादी ने अदालत में परिवाद दायर किया था। अदालत के आदेश के बाद उक्त प्रकरण दर्ज किया गया है। अभी पुलिस की न तो फ रियादी से बात हुई है और न ही आरोपी के संबंध में ज्यादा जानकारी मिल पाई है। इस कारण पुलिस इससे अधिक जानकारी देने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस अधिकारी आज फ रियादी से बात कर उसके बयान लेंगे, इसके बाद आरोपी महिला और उसके परिवार के लोगों की तलाश करेंगे।

Share:

कोरोनाकाल के बाद महंगाई की मार, बिगड़ा घर का बजट

Sun Mar 13 , 2022
आटा, तेल और दूध सहित कई सामग्री की कीमतें बढ़ीं रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी की आशंका से बढ़ी चिंता भोपाल। कोरोना काल के बुरे दौर के बाद जनजीवन पिछले कई माह से पूरी तरह से सामान्य हो चुका है वहीं बढ़ रही महंगाई लोगों के घर का बजट बिगाड़ रही है। आटा, तेल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved