img-fluid

महाराष्ट्र और दिल्ली तक चोरियां करते थे भोपाल के चोर

  • April 16, 2025


    कार से आते थे और आउटर की होटल में रूकते थे, चोरी के बाद नंबर प्लेट बदल लेते थे आरोपी

    इन्दौर। लसुडिया थाना (Lasudia Police Station) क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी में पुलिस ने भोपाल (Bhopal) के चोर (thieves) गिरोह को पकड़ा है। गिरोह ने कबूला है कि वे इंदौर (Indore) के अलावा महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) तक चोरियां करने जाते है। कार से आते है और आउटर में होटल में रूक कर रैकी करते थे और जाते समय कार की नंबर प्लेट बदल लेते थे।



    लसुडिया थाना क्षेत्र की महालक्ष्मीनगर में शिवांग वर्मा के सूने मकान में लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने भोपाल के चोर गिरोह के अंकित गुजरे, बलराम, रवि और विजय को गिरफ्तार कर कार और लाखों का माल बरामद किया है। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी अंकित पर तो तीस से अधिक केस कई राज्यों में दर्ज है। आरोपियों ने बताया कि वे एमपी के अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली तक चोरियां करने जाते है। चोरी के लिए ये कार का ही उपयोग करते है। इस दौरान ये शहर के बाहरी क्षेत्र में होटल में रूकते है और दो तीन दिन तक रैकी करते है, जो मकान सुना दिखाई देता है वहां वारदात कर कार से भाग जाते थे। जाते समय पुलिस से बचने के लिए कार की नंबर प्लेट बदल लेते थे, लेकिन इंदौर में फुटेज और कार के नंबर के आधार पर ही पकड़े गए। पुलिस ने दो दिन पहले रैकी के दौरान उनकी कार का नंबर पता कर लिया था। पुलिस का यह भी कहना है कि ये लोग इंदौर में पहले भी चोरी करने आए थे। अब पुलिस उनसे अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।

    Share:

    अभय भूतड़ा, पवन मुंजाल और अन्य के साथ वित्तीय वर्ष 2024 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हस्तियां

    Wed Apr 16 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) के कॉर्पोरेट सेक्टर (Corporate Sector) में अहम एग्जीक्यूटिव (Executive) पदों पर बैठे लोगों की सैलरी (Salary) में खासा उछाल देखने को मिला है। इसके पीछे वजह है कि ये बिजनेस लीडर (Business Leader) अपनी कंपनियों को लगातार नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं। साल 2024 में शीर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved