
कार से आते थे और आउटर की होटल में रूकते थे, चोरी के बाद नंबर प्लेट बदल लेते थे आरोपी
इन्दौर। लसुडिया थाना (Lasudia Police Station) क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी में पुलिस ने भोपाल (Bhopal) के चोर (thieves) गिरोह को पकड़ा है। गिरोह ने कबूला है कि वे इंदौर (Indore) के अलावा महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) तक चोरियां करने जाते है। कार से आते है और आउटर में होटल में रूक कर रैकी करते थे और जाते समय कार की नंबर प्लेट बदल लेते थे।
लसुडिया थाना क्षेत्र की महालक्ष्मीनगर में शिवांग वर्मा के सूने मकान में लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने भोपाल के चोर गिरोह के अंकित गुजरे, बलराम, रवि और विजय को गिरफ्तार कर कार और लाखों का माल बरामद किया है। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी अंकित पर तो तीस से अधिक केस कई राज्यों में दर्ज है। आरोपियों ने बताया कि वे एमपी के अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली तक चोरियां करने जाते है। चोरी के लिए ये कार का ही उपयोग करते है। इस दौरान ये शहर के बाहरी क्षेत्र में होटल में रूकते है और दो तीन दिन तक रैकी करते है, जो मकान सुना दिखाई देता है वहां वारदात कर कार से भाग जाते थे। जाते समय पुलिस से बचने के लिए कार की नंबर प्लेट बदल लेते थे, लेकिन इंदौर में फुटेज और कार के नंबर के आधार पर ही पकड़े गए। पुलिस ने दो दिन पहले रैकी के दौरान उनकी कार का नंबर पता कर लिया था। पुलिस का यह भी कहना है कि ये लोग इंदौर में पहले भी चोरी करने आए थे। अब पुलिस उनसे अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।