भोपाल। भोपाल शहर का गौरव दिवस एक जून को लाल परेड़ ग्राउंड में शाम 7 बजे से मनाया जायेगा। साथ ही अगले 5 दिन तक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे। नगरीय विकास एवं आवास तथा भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भोपाल दिवस की तैयारियों की मंत्रालय में समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप नगरों के विकास में जन-भागीदारी को जोडऩे गौरव दिवस मनाने की परम्परा शुरू की गई है। भोपाल के गौरव दिवस में आम नागरिकों सहित समाजसेवी संस्थाओं और अन्य जागरूक लोगों को शामिल किया जाए। भोपाल दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भोपाल गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के ख्यातिलब्ध कलाकार को आमंत्रित किया जाए। भोपाल में प्रमुख स्थानों पर लाइटिंग और आतिशबाजी की व्यवस्था भी करें।
पुराना भोपाल-आज का भोपाल प्रदर्शनी लगाएं
प्रभारी मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पुराना भोपाल-आज का भोपाल विषय पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाए, जिसमें भोपाल शहर में हुए विकास कार्य रेखांकित हो। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि गौरव दिवस पर वाइल्ड लाइफ और खेल गतिविधियां की जायेंगी। मेराथॉन, स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाये गये हैण्डीक्राफ्ट की प्रदर्शनी, लिटरेरी और फूड फेस्टिवल तथा विभिन्न स्थानों पर साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। विधायक रामेश्वर शर्मा और कृष्णा गौर, पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये। नगर निगम भोपाल के कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved