• img-fluid

    भोपाल की NIA कोर्ट ने आतंकी अबू फैजल को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

  • December 08, 2023

    भोपाल। भोपाल (Bhopal) की एनआईए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) कोर्ट ने गुरुवार को आतंकी अबु फैजल (terrorist abu faizal) को पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने, उनके हथियार, बाइक लूटने के आरोप में चार आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अभियोजन की ओर से केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने बताया कि आतंकी अबु फैजल सिमी और इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़ा हुआ है।

    2013 में अबू अपने साथी अमजद, शेख मेहबूब, असलम, जाकिर हुसैन और मो. सालिक के साथ खंडवा की टंट्या मामा जिला से फरार हो गया था। इस दौरान उन्होंने चार पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर उनकी रायफल व बाइक लूट ली थी। इस मामले में एनआईए कोर्ट ने अबू फैजल को दो हत्या के प्रयास में दो आजीवन कारावास, लूट व डकैती की अलग-अलग धाराओं में दो आजीवन कारावास और लोकसेवक के कर्तव्य के दौरान बाधा पहुंचाने के मामले में दो साल की सजा सुनाई। साथ ही सभी धाराओं में दो दो हजार का जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में अन्य पांच आरोपी 2016 में एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। आरोपी अबू अभी भोपाल की सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है। इससे पहले आतंकी अबू को एटीएस जवान की हत्या, भोपाल व मंदसौर में बैंक डकैती में भी आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है।


    आतंकी अबू उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रहता था। उसके खिलाफ इंदौर में पहला केस दर्ज हुआ था। 2009 में खंडवा पदस्थ एटीएस जवान सीताराम यादव की हत्या के अलावा दो हत्या के प्रयास, छह डकैती-लूट के अपराध और भोपाल, देवास और मंदसौर में डकैती के केस उस पर दर्ज है। इसके अलावा अहमदाबाद बम ब्लास्ट मामले में भी वह आरोपी है। जिसका ट्रायल अभी कोर्ट में चल रहा है।

    Share:

    UP के मऊ में बड़ा हादसा, ईदगाह की दीवार गिरने से मलबे में दबे 21 लोग, 4 की मौत

    Fri Dec 8 , 2023
    मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले (Mau district of Uttar Pradesh) में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया. घोसी रेलवे स्टेशन (Ghosi Railway Station) के पास ईदगाह की दीवार (Idgah wall) गिरने से करीब 21 महिलाएं और बच्चे मलबे में दब गए. ये महिलाएं हल्दी की रस्म निभाने जा रही थीं, तभी यह हादसा हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved