भोपाल। नगर पालिका निगम भोपाल की नई महापौर मालती राय ने आज शपथ ले ली है। आईएसबीटी कैम्पस में होने वाले शपथ समारोह में महापौर के साथ सभी 85 वार्डों के पार्षदों को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी के नेता मौजूद थे। आईएसबीटी कैम्पस में शपथ समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। डोम में करीब 1 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य नेता करीब डेढ़ घंटे तक कार्यक्रम में रुके थे। शपथ के लिए आईएसबीटी कैम्पस में वाटर प्रूफ डोम तैयार किया गया है। मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री विश्वास सारंग, सांसद प्रज्ञा ठाकुर, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, पूर्व महापौर आलोक शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved