भोपाल: दिवाली से पहले दिल्ली के बाद अब भोपाल की हवा खराब हो गई है. पिछले 18 दिनों में शहर में वायु प्रदूषण दोगुना हो गया है. 72 घंटे में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 के पार पहुंच गया है. भोपाल में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 249 दर्ज किया गया, जो पिछले सप्ताह 149 मीडियम श्रेणी में था. एक्यूआई का यह बढ़ा हुआ स्तर बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों की सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता.
भोपाल में रात के वक्त तापमान घटने से AQI और बढ़ रहा है. सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. हवा में प्रदूषण की मात्रा जांचने के लिए शहर में तीन अलग-अलग स्थान पर ऑटोमेटिक सेंसर भी लगाए गए हैं. AQI अगर 50 के भीतर हुआ तो ही हवा शुद्ध मानी जाती. अब दिवाली के पहले AQI की खराब से चिंता बढ़ गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved