इंदौर (Indore)। पश्चिम बंगाल के निवेशकों, यानी बड़े उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, आगर मालवा, देवास, भोपाल, मंडीदीप, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा के विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश करने का न्योता देने के लिए कोलकाता में रोड शो किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्रालय सचिव स्तर के अधिकारी वहां के उद्योगपतियों से राउंड द टेबल, वन-टू-वन चर्चा कर उन्हें अगले साल फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने का आमंत्रण भी देंगे।
मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों के अनुसार बड़े विदेशी निवेशकों और पश्चिम बंगाल के उद्योगपतियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उद्योग मंत्रालय सहित सचिवालय के बड़े अफसरों का रोड शो 20 सितंबर को कोलकाता की अंतरराष्ट्रीय होटल जेडब्ल्यू मेरियट में सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा, जो शाम को 4 बजकर 30 मिनट तक चलेगा।
स्टील, गारमेंट्स, होजियरी का गढ़ है पश्चिम बंगाल
कोलकाता सहित सारा पश्चिम बंगाल इस्पात, प्लास्टिक इंडस्ट्री, होजियरी, रेडीमेड गारमेंट्स उद्योग सहित फूड प्रोसेसिंग, यानी खाद्य प्रसंस्करण, फार्मास्युटिकल्स जैसे कई औद्योगिक घरानों का गढ़ है। इसलिए 20 तारीख को होने वाले रोड शो में सारे पश्चिम बंगाल से उद्योग संचालकों को कोलकाता की जेडब्ल्यू मेरियट होटल में आमंत्रित किया गया है।
नए निवेश क्षेत्र और लैंड बैंक का प्रजेंटेशन
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव जहां निवेशकों से ब्रेकफास्ट से लेकर लंच मीटिंग के दौरान मध्यप्रदेश की औद्योगिक और निवेश संवर्धन नीति पर चर्चा करेंगे, वहीं एमपीआईडीसी के सचिव स्तर के अधिकारी संभागीय निवेश क्षेत्र और इंडस्ट्रियल लैंड बैंक, यानी नए उद्योगों के लिए रिजर्व औद्योगिक जमीनों से संबंधित प्रजेंटेशन देंगे।
साल 2025 उद्योग वर्ष घोषित किया
एमपीआईडीसी के अनुसार ग्वालियर में हुई पिछली रीजनल इन्वेस्टर्स समिट के बाद से ही एमपीआईडीसी के अफसरों की टीम कोलकाता में रोड शो प्रोग्राम की तैयारियों में जुटी थी। कोलकाता से पहले मुंबई, कोयम्बटूर, बेंगलुरु में रोड किया जा चुका है। यहां हुए रोड शो के दौरान बड़े निवेशकों ने मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीतियों से प्रभावित होकर निवेश करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। अगले साल 2025 को डॉ. मोहन सरकार ने उद्योग वर्ष नामित किया है। यानी मतलब साफ है कि सरकार का औद्योगिक विकास पर विशेष फोकस है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved