img-fluid

तीस बरस से एक दूसरे के संग क्रिकेट खेल रहे हैं भोपाली और इंदौरी पत्रकार

November 18, 2022

अभी तो चौका मारा हे, छक्का तो अभी बाकी हे,
आगाज देखा हे आपने, अंजाम तो अभी बाकी हे।

आज से तीस बरस पेले दो भोपाली और एक इंदौरी सहाफी ने इन दोनो शहरों के सहाफियों (पत्रकारों) के साथ हर साल दोस्ताना क्रिकेट मैच की इब्तिदा करी थी। इन्दोर के सहाफी का नाम है राजीव घोलप। घोलप साब जानदार स्पोटर्स रिपोर्टर रहे हैं। वहीं भोपाल के दो सहाफियों में इंद्रजीत मौर्य और संजय शर्मा शामिल हैं। ये 1992 का साल था। इन खेल पत्रकारों ने तय करा के हर साल दोनो शहरों के सहाफियों के बीच वन डे क्रिकेट मैच खेला जाएगा। गोया के एक साल इंदौर में दोनो टीमें जुटेंगी तो उसके अगले साल भोपाल में क्रिकेट का दोस्ताना मैच रखा जाएगा। गुजिश्ता दो साल से कमबख्त कोरोना की वजे से इंदौरी और भोपाली सहाफियों के मैच नहीं हो पा रहे थे। वैसे इस दफे इंदौर के पत्रकारों को मेज़बानी करनी है। इंद्रजीत मौर्य कहते हैं कि नए साल की शुरुआत में अक्सर जनवरी के किसी इतवार को ये दोस्ताना मैच होता है।



अगर इंदौर वालों ने बुलाया तो टीम ज़रूर जाएगी। उधर पांच छह बरसों से इंदौर में मैच करवा रहे स्टेट प्रेस क्लब के कप्तान प्रवीण खारीवाल बताते है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम जनवरी 2023 में भोपाली सहाफियों के साथ ये दोस्ताना मैच ज़रूर खेलेंगे। शुरुआती सालों में दोस्ताना मैच 50 ओवर का होता था। बाद में 25 ओवर का हुआ और अब टीमें ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट मैच खेलती हैं। इसमे बाकायदा विनर और रनर ट्राफी दी जाती है। मेन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन वगरैह के इनामात भी दिए जाते हैं। दोनो शहरों में खिलाडिय़ों के होटल में रुकने, खाने और बेट बल्ले, किट वगेरा पे अच्छी खासी रकम खर्च होती है। लगे हाथों प्रवीण खारीवाल ने बताया के इसी इतवार यानी 20 नवंबर को इंदौरी पत्रकारों और अफसरों के बीच ट्वेंटी ट्वेंटी मैत्री क्रिकेट मैच रखा है। ये मैच खंडवा रोड पे एनडीपीएस क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पे होगा। इसमे अफसरों की तरफ से कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, वाणिज्य कर आयुक्त लोकेश जाटव और डीआईजी राजेश हिंगणकर सहित कई अफसर खेलेंगे। पत्रकारों की टीम में संजय लुणावत, सुनील जोशी, हेमंत शर्मा, अभिषेक मिश्रा, विजय गुंजाल और नीलेश करोसिया के अलावा दीगर सहाफी खेलेंगे। इस मैच का डीजीयाना, एसीएन और रेड टीवी पे लाइव टेलीकास्ट भी होगा। उम्दा पहल है दोस्तो। जारी रखियेगा ये दोस्ती।

Share:

सीएमओ नहीं पहुंच रही मैदानी अफसरों की डेली रिपोर्ट

Fri Nov 18 , 2022
दस माह बाद भी तैयार नहीं हुआ मॉनीटरिंग सिस्टम भोपाल। प्रदेश में विकास कार्यों को गति देने और योजनाओं-परियोजनाओं को मॉनीटरिंग करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मॉनीटरिंग सिस्टम तैयार करने का निर्देश दिया था। इस मॉनीटरिंग सिस्टम पर मैदानी अफसर यानी कमिश्रर और कलेक्टर को डेली रिपोर्ट भेजनी थी। लेकिन सिस्टम तैयार नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved