नई दिल्ली (New Dehli)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal)में हर साल की तरह इस साल भी संस्कृति बचाओ मंच(Save Culture Forum) के तत्वावधान में राजधानी भेापाल में अनूठी क्रिकेट प्रतियोगिता (cricket competition)का आयोजन कराया जा रहा है. आज से शुरू हुई यह क्रिकेट प्रतियोगिता 8 जनवरी तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में वैदिक ब्राह्मण धोती-कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेल रहे हैं. खास बात यह है कि प्रतियोगिता की कामेंट्री भी संस्कृत भाषा में ही की जा रही है. आयोजन समिति जीतने वाली टीम को रामलला दर्शन करने के लिए अयोध्या भेजेगी.
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष एवं आयोजन समिति के चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि मैत्री मैच टूर्नामेंट का आयोजन अंकुर खेल मैदान किया जा रहा है. प्रतियोगिता में 12 टीम भाग ले रही है. प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ किया गया. इसमें प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार, मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा.
अयोध्या जाएगी विजेता टीम
चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि महर्षि मैत्री कप टूर्नामेंट जो भी टीम जीतेगी उसे संस्कृति बचाओ मंच अयोध्या दर्शन कराएगी. यह आयोजन भारतीय संस्कृति संस्कार सभ्यता और संस्कृत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. आयोजन समिति के अभिषेक शास्त्री, अंकुर शास्त्री एवं अवनीश त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस कार्यक्रम में संस्कृत भाषा में ही कामेंट्री बोली जा रही है. सभी खिलाड़ी धोती कुर्ता में क्रिकेट के मैदान में क्रिकेट को खेल रहे हैं.
प्रतियोगिता की हो रही सराहना
आयोजन समिति के अभिषेक शास्त्री ने बताया कि पिछले वर्षों में इस प्रतियोगिता को बहुत सराहा गया था और इसको देखकर कई जगह यह आयोजन हुआ था. सभी वैदिक विद्यालयों की मांग पर इस वर्ष भी हमने यह आयोजन किया है. संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि आगामी वर्ष में इसको हम प्रदेश स्तर पर ले जाने का प्रयास करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved