भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी की निशातपुरा पुलिस (Nishatpura Police) ने फर्जी लेडी पुलिस (fake lady police) को गिरफ्तार किया है. यह महिला नकली पुलिस (fake police) बनकर, बनकर लोगों को डरा धमका कर पैसे वसूल रही थी, पुलिस को लोगों ने शिकायत की थी. एक 22 साल की लड़की पुलिस की वर्दी पहनकर इलाके में रौब झाड़ रही है. उसके बाद मौके पर पहुंची. असली पुलिस ने इस नकली महिला पुलिस को हिरासत में लिया. लोगों ने बताया की यह महिला पिछले 10 दिन से इलाके में सक्रिय थी. बाजार जल्दी बंद कराने के नाम पर लोगों को डरा धमका रही थी, जबकि हाल ही में कलेक्टर भोपाल (Bhopal Collector) ने बाज़ारों को खोलने का समय सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक कर दिया था, व्यापारियों ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की जिसके बाद नकली पुलिस की कहानी सामने आई.
यह महिला हाऊसिंग बोर्ड करोंद में रहने वाली बताई जा रही है जो, लोगों को डरा क़र उनसे पैसे ऐंठ रही थी पुलिस महिला से पूछताछ करने में जुटी है. इससे पहले भी वह कहां-कहां इस यह वारदात को अंजाम दे चुकी है. मगर फिलहाल महिला पुलिस को लगातार गुमराह कर रही है. जबकि व्यापारियों ने हफ्ता वसूल किए जाने की भी शिकायतें की हैं. लोगों की सूचना पर निशातपुरा पुलिस ने घेराबंदी कर नकली महिला पुलिस को पकड़ लिया है.
महिला की पहचान निशातपुरा थाना इलाके के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाली 22 साल की प्रियंका अहिरवार के रुप में हुई है, जो सिपाही की वर्दी पहने हुए थी. हैरानी की बात है कि उसने पुलिस की बेल्ट, कैप और नेम प्लेट तक लगा रखी थी. पूछताछ में उसने बताया कि वो पुलिस में नहीं है. बस रौब दिखने के लिए वर्दी पहनकर निकलती थी. हालांकि अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि उसने कितने लोगों से पैसे लिए, लेकिन वो इलाके में लोगों से हफ्ता वसूली की भी कोशिश कर रही थी. पुलिस पूछताछ के बाद खुलासे की बात कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved