भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 को लेकर नगर निगम अधिकारियों ने कमर कस ली है। राजधानी के गली-मोहल्ले व चौराहों की साफ-सफाई के साथ रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। हालांकि इस बार स्वच्छता में नंबर वन बनने के लिए सिटीजन फीडबैक भी जरूरी है लेकिन इसमें लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इसका असर स्वच्छता रैकिंग पर पड़ेगा। जबकि निगम की टीम लोगों को जागरूक करने के साथ अपने शहर के लिए वोट करने को प्रेरित कर रही है। इसके स्वच्छ सर्वेक्षण में 600 नंबर जोड़े जाएंगे। वहीं इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने में वहां के रहवासियों का अहम योगदान है। यही वजह है कि इंदौर हर बार स्वच्छता में नंबर रहता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved