img-fluid

Bhopal : पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर अज्ञात शख्‍स ने जूते रखे, कांग्रेस नेताओं ने दूध से नहलाया

November 03, 2024

भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thackeray Convention Centre) के सामने रोटरी पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri) की प्रतिमा (statue) पर शनिवार शाम किसी अज्ञात शख्स ने जूते (Shoes) रख दिए. प्रतिमा के दोनों कंधों पर जूते रखे गए थे. जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने जमकर नारेबाजी की.


इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को दूध से नहलाया. इसके अलावा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. आपको बता दें कि प्रतिमा के पास कमिश्नर ऑफिस, कंट्रोल रूम और राजभवन होने की वजह से यहां पुलिस का लगातार मूवमेंट रहता है, लेकिन इसके बावजूद प्रतिमा के साथ शरारत की गई.

आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया. पुलिस के मुताबिक, आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जाएगा. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते रखने के मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Share:

केदारनाथ धाम के कपाट आज से शीतकाल के लिए हुए बंद

Sun Nov 3 , 2024
रुद्र प्रयाग। पंच केदार (Panch Kedar) में प्रमुख भगवान आशुतोष (Lord Ashutosh) के द्वादश ज्योतिर्लिंग (Twelfth Jyotirlinga) में से एक केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट आज सुबह 8.30 बजे विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। साथ ही बाबा केदार (Baba Kedar) की चल उत्सव विग्रह डोली धाम से अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved