– राजधानी में मास्क के प्रति जागरूकता के लिए अपनाए जा रहे नवाचारी तरीके
भोपाल। कोविड महामारी के दौर में जीवन का हिस्सा बन चुके मास्क को लेकर लोगों को अनूठे तौर-तरीकों से जागरूक किया जा रहा है, ताकि हरेक व्यक्ति मास्क लगाकर खुद की और दूसरों की भी सुरक्षा करे। मास्क अवेयरनेस का यह अनूठा ‘‘मास्क क्रांति’’ अभियान राजधानी में न केवल लोगों को आकर्षित कर रहा है, बल्कि उन्हें पुराने दौर की याद भी दिला रहा है। सड़कों से गायब से हो गए तांगे मास्क क्रांति के पोस्टर और सुंदर गीत के साथ लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
तांगों पर सजा यह प्रचार रथ प्रमुख बाज़ारों, चौराहों और आवाजाही वाले स्थानों पर लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस अनूठे अभियान से जुड़कर शहर के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी जुड़ रहे हैं। भोपाल की सर्च एंड रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी इस अभियान को भोपाल, सीहोर, विदिशा तथा होशंगाबाद में चला रही है।
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने गुरुवार को बताया कि ‘‘मास्क क्रांति’’ अभियान भारत के सिनेमा इतिहास में देश भक्ति पर बनी अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘‘क्रांति’’ के थीम पर है। वर्ष 1980 के दशक में जिस तरह तांगे (घोड़ा गाड़ी) से फिल्मों का प्रचार हुआ करता था, उन्हीं पुरानी यादों को ताजा करते हुए तांगे पर ‘‘मास्क क्रांति’’ के पोस्टर और लाउडस्पीकर से आकर्षक और मजेदार कॉमेंट्री कर लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है। तांगे पर बज रहा मास्क क्रांति गीत लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है। यह गीत फिल्म क्रांति के सुपरहिट गीत ‘‘जिंदगी की न टूटे लड़ी… की तर्ज पर तैयार किया गया है। लोग इस प्रयास से जुड़ रहे हैं और इसकी प्रशंसा कर रहे हैं।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने ऐसे नए-नए तरीकों से मास्क और कोविड प्रोटोकॉल के प्रति लोगों को जागरूक करने अभियान की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि मप्र में कोविड की तीसरी लहर को नियंत्रण में रखने में स्वयंसेवी संस्थाओं के ऐसे प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सर्च एंड रिसर्च डवपलमेंट सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. मोनिका जैन और उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे नवाचारी प्रयास निश्चित तौर पर व्यापक जन-जागरूकता लाते हैं।
डॉ. मोनिका जैन ने बताया कि उनकी सोसायटी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन और होशंगाबाद में कोविड अवेयरनेस के लिए पिछले डेढ़ साल से लगातार कार्य कर रही है। कोविड प्रबंधन में जिला प्रशासन भोपाल के साथ सोसायटी ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं। कोविड की दूसरी लहर के दौरान ट्रकों के पीछे कोरोना शायरी का नवाचार किया, जिसे पूरे देश में अपनाया गया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved