• img-fluid

    छावनी में तबदील हुआ भोपाल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात

  • April 01, 2023

    • आउटर नाके सील, शहरी सीमा में प्रवेश करने वाले हर वाहन की बारीकी से हो रही तलाशी
    • पीएम के कार्यक्रम स्थलों से तीन से पांच किलो मीटर तक तैनात रहेंगे हॉकफोर्स के जवान
    • लाल परेड मैदान,गवर्नर हाउस,जेल पहाड़ी से बागसेवनिया तिराहा की ओर जाने वाले तमाम मार्ग बंद किए

    भोपाल। राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब सवा नौ बजे पहुंच गए हैं। वे यहां कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रें स समेत अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके दौरे के मद्दे नजर शुक्रवार शाम से शहर को छावनी में दबदील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की नौती रखी गई है। भोपाल के तमाम आउटर नाकों को सील कर दिया गया है। शहरी सीमा में प्रवेश करने वाले तमाम वाहनों को बारीकी से चैकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है। होटल,लॉज,रेलवे स्टेशन बस स्टेंड और ऐयरपोर्ट तक सघन चैकिं ग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं जमीन से लेकर आसमान और तालाब तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हाथ में है। पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में केंद्र से लेकर राज्य तक की खुफि या एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं। लाल परेड मैदान,गवर्नर हाउस,जेल पहाड़ी से बागसेवनिया तिराहा की ओर जाने वाली तमाम सड़कों को आधा किलो मीटर पहले ही बैरीकेट्स लगाकर बंद कर दिया गया है।
    जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भोपाल पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है। शुक्रवार की दोपहर को सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के लिए रिहर्सल की गई। पीएम की सुरक्षा में तैनात रहने वाली एसपीजी एमपी एटीएस, सेंट्रल पैरामिलेट्री फ ोर्स, हॉक फ ोर्स और खुफि या एजेंसियां भी तैनात हैं। स्टेट हैंगर, लाल परेड ग्राउंड, कु शाभाऊ ठाकरे सभागार और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन समेत पीएम मोदी का काफि ला गुजरने वाले रोड पर चौकसी बढ़ा दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह भोपाल पहुंच गए हैं। वे यहां करीब 6 घंटे अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद शाम 4:00 बजे दिल्ली रवाना होंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर दो दर्जन जवान बम और डाग स्क्वायड में लगाए गए हैं। वह लगातार लाल परेड मैदान, कु शाभाऊ ठाकरे सभागार और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन चैकिंग अभियान में जुटे हैं। लाल परेड ग्राउंड हेलीपैड की आज सुबह एक बार फिर जांच की गई।


    बंद किए मार्ग
    प्रधान मंत्री के भोपाल आने से एक घंटे पहले सवा आठ बजे से नए शहर के खासकर राजभवन, लालपरेड ग्राउंड से जुड़े मार्गों का ट्रैफि क प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके साथ ही जेल पहाड़ी रोड से बागसेवनिया थाना तिराहा तक का ट्रैफि क भी बंद किया गया। हालांकि, पुलिस ने डायवर्सन प्लान जारी किया है। बावजूद इसके कई इलाकों में जाम के हालात बन रहे हैं। चिकलोद रोड,सुभाष नगर ब्रिज,जहांगीराबाद बाजार सहित एमपी नगर तरफ आने वाले तमाम मार्गों पर आज सुबह दस बजे से ही जाम के हालात बनने लगे थे।

    एसपीजी,एटीएस सहित तीन सुरक्षा घेरे
    पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे को देखते हुए राज्य और केंद्रीय की खुफि या एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। आंतरिक सुरक्षा की पहली लेयर में एसपीजी कमांडो की तैनात किये गए हैं। दूसरी और तीसरी सुरक्षा लेयर में एमपी एटीएस के कमांडो, केंद्रीय खुफि या एजेंसी, सेंट्रल पैरामेलेट्री फ ोर्स के जवान की तैनाती रहेगी। कार्यक्रम स्थल से 2 से 5 किलोमीटर के दायरे में हॉक फ ोर्स के कमांडो के साथ पुलिस जवान तैनात रहेंगे।

    Share:

    महंगा हुआ भोपाल: शहर और गांवों में संपत्ति की गाइडलाइन 45 प्रतिशत तक बढ़ी

    Sat Apr 1 , 2023
    भोपाल में आज से दरें होंगी लागू, 733 इलाकों में गाइडलाइन दर बढ़ाई गई भोपाल। आज से भोपाल में जमीनों का भाव बढ़ गया है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कई इलाके ऐसे हैं, जहां संपत्ति की गाइडलाइन दर 45 प्रतिशत तक भी बढ़ाई गई है। इसमें प्लाट, फ्लैट और कृषि भूमि तीनों तरह की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved