img-fluid

भोपालः घोड़ा पछाड़ डैम में डूबे तीन युवक, दो की मौत, एक की तलाश जारी

May 10, 2024

भोपाल (Bhopal)। राजधानी भोपाल (Bhopal) में रायसेन रोड (Raisen Road) पर स्थित घोड़ा पछाड़ डैम (Ghoda Pachad Dam) में गुरुवार शाम को तीन युवक (Three youths drowned) डूब गए। इनमें से दो युवकों की मौत हो गई। गोताखोरों ने उनके शव निकाल लिए हैं, जबकि तीसरा युवक लापता है। उसकी तलाश जारी है। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी है।


थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सेन ने बताया कि बागसेवनिया थानांतर्गत पिपलिया पेंदे खां में रहने वाले सात युवक गुरुवार दोपहर घोड़ा पछाड़ डैम पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे। सारे दोस्तों ने यहां डैम के पास बैठकर खाना-पीना खाया और शाम करीब साढ़े पांच बजे नहाने के लिए डैम में उतर गए। इस दौरान गहरे पानी में जाने से तीन युवक डूब गए। साथी दोस्तों के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डैम में सर्चिंग शुरू की तो दो युवकों के शव बरामद हो गए, जबकि तीसरे की तलाश देर रात तक की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि डैम में डूबने वाले तीनों युवकों के नाम अर्जुन मालवीय (20), नितिन नरवड़े (23) और संजय मेहर (26) बताए गए हैं। इनमें अर्जुन की तलाश डैम में की जा रही है। चार अन्य दोस्तों के नाम दुर्गेश गाड़गे, अजय गाड़गे, शुभम अहिरे और सुमित सांवले बताए गए हैं। सभी दोस्त एक ही इलाके के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि अंधेरे के कारण रात को सर्चिंग बंद कर दी। शुक्रवार सुबह दोबारा सर्चिंग की जाएगी।

Share:

भोपालः हवाला करोबारी के घर पुलिस की दबिश, 30 लाख से ज्यादा नकद जब्त

Fri May 10 , 2024
भोपाल (Bhopal)। राजधानी भोपाल (Bhopal) के अशोका गार्डन स्थित पंथ नगर (Panth Nagar at Ashoka Garden) में गुरुवार देर रात व्यापारी कैलाश खत्री (businessman Kailash Khatri) के घर पर पुलिस ने दबिश दी है। कार्रवाई के दौरान करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा कैश (Cash more than Rs 30 lakh) मिला है। पुलिस के मुताबिक, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved