भोपाल: शिक्षक दिवस (teacher’s Day) से एक दिन पहले यानी बुधवार (4 सितंबर) को राजधानी भोपाल (Bhopal) में छात्राओं (Girl Students) ने हंगामा कर दिया है. छात्राओं ने हंगामा करते हुए स्कूल (School) में स्थित क्लास रूमों (Class Room) में तोड़फोड़ करने के साथ ही स्कूल के ऑफिस में भी तोड़फोड़ कर दी है. छात्राओं का हंगामा देख स्कूल में हड़कंप मच गया. दरअसल, यह छात्राएं स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका वर्षा झा की मनमानी से परेशान हैं.
यह घटना राजधानी भोपाल में स्थित सरोजिनी नायडू स्कूल का है, जहां छात्राओं ने जमकर हंगामा किया है. छात्राओं ने शिक्षिका वर्षा झा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह टीचर अपनी मनमानी कर रही हैं. छात्राओं का आरोप है कि वर्षा झा नाम की शिक्षिका सजा के नाम पर छात्राओं को आए दिन कड़ी धूप में खड़ा कर देती हैं. इसके अलावा पानी भरवाना, झाडू लगवाना और गंदगी साफ करवाती हैं, जिससे छात्राओं की तबीयत बिगड़ जाती है.
सरोजिनी नायडू स्कूल की छात्राओं ने शिक्षिका की इस मनमानी को लेकर कई बार स्कूल प्राचार्य को भी अवगत कराया, लेकिन शिकायत बेअसर साबित हुई. नतीजतन कल छात्राओं का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने स्कूल में हंगामा कर दिया. इस दौरान छात्राओं ने स्कूल में जमकर तोड़ फोड़ की है, खिड़कियों के कांच तोड़ने के साथ ही ऑफिस में भी तोड़ फोड़ किया. एक दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें आनन फानन में एंबुलेंस से हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया.
इस घटना को लेकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से पोस्ट एक संदेश में लिखा, “लीजिए बीजेपी के एक और नारे की पोल खुल गई, विडंबना है कि इसका साक्षी भी मध्य प्रदेश ही बना है.”
कांग्रेस की तरफ आगे कहा गया है कि “भोपाल के सरोजिनी नायडू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं’ की जगह बेटियों से स्कूल की सफाई करवाओ अभियान चल रहा है۔ हालात यहां तक आ पहुंचे की छात्राओं को प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ रहा है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved