img-fluid

भोपालः बिजली विभाग का अधीक्षण यंत्री एक लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

September 23, 2021

भोपाल। भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री अजय प्रताप सिंह जादौन को एक लाख स्र्पये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम निवासी एक कंपनी की ऊर्जा सलाहकार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम के सोहना रोड निवासी अस्मिता पाठक ने गत 20 सितम्बर को लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि वह दर्श रिन्युअल प्रालि के लिए ऊर्जा सलाहकार का कार्य करती हैं। कंपनी का सिंगरौली में 25 मेगावाट सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के चार्जिंग का काम है। चार्जिंग, विद्युत ठेकेदारी लायसेंस और कंपनी के 22 लाख रुपये के बकाया बिल की स्वीकृति के लिए अधीक्षण यंत्री जादौन द्वारा 15 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है, जिसके टोकन के लिए एक लाख रुपये पहले देने है।

शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से बुधवार दोपहर को पाठक सतपुड़ा भवन स्थित तीसरी मंजिल पर बने कक्ष में अधीक्षण यंत्री जादौन को रिश्वत रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक सलिल शर्मा एवं सूर्यकांत अवस्थी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। आरोपित अधीक्षण यंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

64 MP कैमरा और 65W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्‍च हुआ Realme का नया गेमिंग फोन, जानें कीमत

Thu Sep 23 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कपंनी Realme ने अपनी GTसीरीज के अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन Realme GT Neo 2 को चीन में लॉन्च कर दिया है। Realme GT Neo 2 को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved