img-fluid

भोपाल में राज्य फेंसिंग चैंपियनशिप कल से, जूनियर एवं सब जूनियर खिलाड़ी लेंगे भाग

February 19, 2021

भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में दूसरी राज्य सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन तात्या टोपे स्टेडियम में 20 और 21 फरवरी, 2021 को खेल एवं युवा कल्याण विभाग और म.प्र. फेंसिंग एसोसिएशन तथा भोपाल जिला फेंसिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में किया जा रहा है।

खेल और युवा कल्याण संचालक पवन जैन ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन तात्या टोपे स्टेडियम के फेंसिंग हॉल में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 150 खिलाड़ी और ऑफिशियल हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके साथ ही केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित किया गया है।


खेल संचालक जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में ईपी, फोइल और सेबर के बालक और बालिका वर्गों में मुकाबले खेले जाएंगे। जूनियर आयु वर्ग 20 वर्ष से कम और सब जूनियर में 14 वर्ष से कम आयुु वर्ग के बालक और बालिका खिलाड़ी प्रतियोगिता में भागीदारी कर प्रतिभा प्रदर्शन करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Update .. IPL 2021 auction: मॉरिस,जेमिसन और मैक्सवेल बने सबसे महंगे खिलाड़ी

Fri Feb 19 , 2021
चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 के लिए हो रहे खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी चुकी है। लीग में हिस्सा ले रहे सभी 8 फ्रैंचाइजी (Franchise)के स्लॉट पूरे हो चुके हैं। IPL की इस नीलामी प्रक्रिया में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (Chris Morris)आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved