भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में दूसरी राज्य सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन तात्या टोपे स्टेडियम में 20 और 21 फरवरी, 2021 को खेल एवं युवा कल्याण विभाग और म.प्र. फेंसिंग एसोसिएशन तथा भोपाल जिला फेंसिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में किया जा रहा है।
खेल और युवा कल्याण संचालक पवन जैन ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन तात्या टोपे स्टेडियम के फेंसिंग हॉल में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 150 खिलाड़ी और ऑफिशियल हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके साथ ही केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित किया गया है।
खेल संचालक जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में ईपी, फोइल और सेबर के बालक और बालिका वर्गों में मुकाबले खेले जाएंगे। जूनियर आयु वर्ग 20 वर्ष से कम और सब जूनियर में 14 वर्ष से कम आयुु वर्ग के बालक और बालिका खिलाड़ी प्रतियोगिता में भागीदारी कर प्रतिभा प्रदर्शन करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved