भोपाल और शाजापुर रूट की बसें सरवटे बस स्टैंड के बजाय तीन इमली बस स्टैंड से चलेंगी।
डेढ़ सौ बसें अभी भी रहेंगी सरवटे से बाहर, पूरा शहर पार कर जाना होगा तीन इमली बस स्टैंड
इंदौर। नया बस स्टैंड बनने के बाद यहां के बस ऑपरेटर और आसपास के दुकानदार सभी बसों को यहां से चलाने पर अड़े हुए थे, जबकि प्रशासन और नगर निगम इन बसों को बाहर करना चाह रहा था, लेकिन भाजपा के जनप्रतिनिधियों और नेताओं के हस्तक्षेप के बाद अब यहां से करीब 400 बसों को चलाने का रास्ता साफ हो गया है।
कल हुई बैठक में तय हुआ कि उज्जैन, देवास, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी सहित महाराष्ट्र और राजस्थान परिवहन निगम की बसें यहां से संचालित होंगी, जबकि भोपाल और शाजापुर रूट की करीब डेढ़ सौ बसें जो रीवा, सतना, छतरपुर, सागर, जबलपुर, गुना, ब्यावरा, ग्वालियर, झांसी रूट पर चलती हैं, तीन इमली पर बनाए गए अस्थायी बस स्टैंड से ही संचालित होंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved