img-fluid

Bhopal: बेवफाई से दुखी पति ने किया सुसाइड, खबर सुनकर पत्नी ने भी दे दी जान

October 23, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) में लव ट्रायंगल (Love Triangle) ने एक दंपति की जान ले ली। पहले पति ने पत्नी की बेवफाई (wife’s infidelity) से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी (suicide by hanging) कर ली और फिर पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी ने भी आग लगा कर खुद को मौत के हवाले कर दिया।

यह दिलदहला देने वाला मामला भोपाल के टीटी नगर इलाके का है। यहां की पीएचई कॉलोनी में रहने वाले अक्षय सोमकुंवर वल्लभ भवन में लिफ्ट आपरेटर थे. गुरुवार की रात करीब साढ़े बारह बजे अक्षय ने अपने कमरे में पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. उसकी मां कुसुम बाई ने जब बेटे को फंदे पर लटका देखा तो पड़ोसियों की मदद से उसे जेपी अस्पताल लेकर पहुंची. डॉक्टर ने अक्षय को मृत घोषित कर दिया।


पति के बाद पत्नी ने दी जान…
शुक्रवार सुबह अक्षय की मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी सुधा घर पहुंची और पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. किसी तरह आग बुझा कर परिवार वाले उसे जिला अस्पताल ले गए, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सुधा ने चार साल के बेटे को भी आग के हवाले करने की कोशिश की थी लेकिन परिवार वालों ने बच्चे को किसी तरह छुड़ा लिया।

लव ट्रायंगल की कहानी…
पति पत्नी के इस दर्दनाक अंत की कहानी बेहद उलझी हुई है। अक्षय के भाई नीलेश का कहना है कि एक दोस्त सागर ने अक्षय को धोखा दिया। उसने उसकी पत्नी सुधा को प्रेम जाल में फंसाया और फिर सुधा अक्षय को छोड़कर उसी दोस्त के साथ उसके घर पर रहने लगी। साथ में बेटे को भी ले गयी. इस बात से अक्षय बहुत दुखी था।

सुसाइड नोट बरामद
पुलिस को अक्षय के पास से सुसाइड नोट बरामद मिला है. इस सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि पत्नी-बच्चे से मिलाने के लिए उसके (सागर) पैर तक छुए, लेकिन उसने पत्नी-बेटे से नहीं मिलने दिया। सागर बाबा ने मेरा जीवन तबाह कर दिया. मैं पत्नी और सागर बाबा की वजह से जान दे रहा हूं. इस मामले में पुलिस ने सागर को लेकर अब जांच शुरू कर दी है।

Share:

यदि आपके आधार कार्ड में फोटो है खराब तो ऐसे करें अपडेट, जानें पूरी प्रक्रिया

Sat Oct 23 , 2021
नई दिल्ली। UIDAI द्वारा पहचान का यूनिक दस्तावेज आधार कार्ड (Aadhar Card) बेहद उपयोगी है। 12 डिजिट के यूनिक नंबर(unique number) वाले इस दस्तावेज का इस्तेमाल सभी सरकारी और निजी योजनाओं के लिए किया जाता है। इस दस्तावेज के जरिए बैंक में अकाउंट खुलवाने(bank account opening) से लेकर, इनकम टैक्स (Income Tax) और स्कूल में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved