भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal of Madhya Pradesh) के निशानतपुरा क्षेत्र में पड़ोसी का झगड़ा सुलझाना एक रिटायर्ड एएसआई सरदार सिंह चौहान (Retired ASI Sardar Singh Chauhan) को भारी पड़ गया। एक आरोपी ने उनको सीने में छुरी मार दी। गंभीर हालत (critical condition) में परिजन और पड़ोसी सरदार सिंह को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
निशातपुरा थाना पुलिस (Nishatpura Police Station) ने बताया कि मकान नंबर 188 गली न.02 कृषक नगर कालोनी करोंद में नर्मदा प्रसाद परिवार के साथ रहते है। उनके घर में किराए से प्रकाश अहिरवार परिवार रह रहा था। 6 अक्टूबर की रात 2 से 3 बजे के बीच प्रकाश और उसका साला रामबाबू शराब पीकर झगड़ा कर रहे थे। दोनों को मकान मालिक नर्मदा प्रसाद ने दोनों को समझाया। इस बाद पर दोनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
चिल्ला चोट की आवाज सुनकर नर्मदा प्रसार के घर के सामने रहने वाले रिटायर्ड एएसआई सरदार सिंह चौहान घर से बाहर आ गए। वह दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करने लगे। तभी रामबाबू ने कमरे से धारदार छुरी लेकर आया और सरदार सिंह को सीने में मार दी। जिससे खून निकलने पर परिजन और पड़ोंसी उनको तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने सरदार सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नर्मदा प्रसाद की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved