– गत वर्ष की तुलना में हुई 117.81 फीसदी अधिक आय
भोपाल। भोपाल रेल मंडल द्वारा कोरोना संकट काल के बावजूद अक्टूबर-2020 में मालभाड़े से 95.61 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। पिछले वर्ष अक्टूबर माह में भोपाल मंडल 43.90 करोड़ रुपये की आय प्राप्त की थी। अक्टूबर माह में इस साल की आय पिछले साल की तुलना में 117.81 फीसदी अधिक है।
रेलवे के जरिये माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा माल लदान से जुड़े व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए विभन्न प्रोत्साहन योजनाएं लागू की गई हैं। मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर के निर्देशन और वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए माल परिवहन से जुड़े बड़े-छोटे व्यापारियों से संपम्र्क कर उन्हें प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी देते हुए रेलवे के जरिये अधिकाधिक माल का परिवहन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि भोपाल मंडल ने माह अक्टूबर-2020 में मालभाड़ा मद में 95.62 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, जो कि विगत वर्ष के इसी माह की अर्जित आय 43.90 करोड़ रुपये से 117.81 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने बताया कि भोपाल मण्डल माल एवं पार्सल यातायात को रेलवे की तरफ आकर्षित करने के लिए माल व पार्सल सेवा से जुड़े ग्राहकों-व्यापारियों को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही रेलवे के जरिये माल लदान को बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved