भोपाल। राजधानी भोपाल के प्यारे मियां यौन शोषण मामले में बालिका गृह में रह रही तीन और लड़कियों की तबीयत खराब हो रही है। रविवार देर रात तीनों को जेपी अस्पताल और हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले बीते सप्ताह एक बालिका की मौत हो चुकी है। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने पूरे मामले की जांच एसआईटी ने कराने के आदेश दे दिए हैं। इसी सिलसिले में रविवार को एसआईटी की टीम बालिका गृह में नाबालिग लड़कियों का बयान लेने पहुंची थी। यहां टीम को देखते ही लड़कियों को चक्कर आने लगे और उल्टियां होने लगी। लड़कियों की हालत बिगड़ती देख दो लड़कियों को जेपी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। वहीं एक अन्य नाबालिग को हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया। एसआईटी की टीम ने अबतक लड़कियों के बयान नहीं लिए हैं।
सूत्रों के अनुसार हालत में सुधार नहीं हुआ तो तीनों को इलाज के लिए एम्स भेजा जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन ने इनके लिए काउंसलर नियुक्त करने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि प्यारे मियां यौन शोषण मामले में एक बालिका की बीते सप्ताह संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, उसने कुछ दिनों पहले नींद की गोलियां खा ली थीं। इसके बाद उसे संदिग्ध परिस्थितियों में हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया। मामले की न्यायिक जांच चल रही है।