img-fluid

भोपालः स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 6 कॉलगर्ल और 5 युवक गिरफ्तार

January 23, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) की अरेरा कॉलोनी स्थित एक स्पा सेंटर (Eden Spa Center) पर पुलिस ने शनिवार देर शाम छापामार कार्रवाई कर देह व्यापार में लिप्त छह कॉलगर्ल के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार (Five youths arrested along with six callgirls involved in prostitution) किया है। गिरफ्तार युवकों में स्पा सेंटर का संचालक गौरव वाधवानी भी शामिल है। मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। वहीं, पकड़ी गई युवतों में दो नार्थ ईस्ट और एक नेपाल की है।

एसीपी वीरेन्द्र मिश्रा के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित इडन स्पा सेंटर में देह व्यापार किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने छापा मारने की तैयारी की। शनिवार शाम को हबीबगंज पुलिस ने एक जवान को कस्टमर बनाकर स्पा सेंटर पर भेजा। अंदर जाकर जवान ने एक हजार रुपये में सौदा तय किया। फिर उसने इशारा करके सेंटर के पास मौजूद टीम को बताया। इसके बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। स्पा सेंटर के अंदर से 6 कॉलगर्ल और 5 युवकों को गिरफ्तार किया है।

एसपीपी मिश्रा ने बताया कि पुलिस को स्पा में देख युवक-युवतियां भागने लगे। पुलिस ने मौके से स्पा सेंटर के संचालक साईंनाथ कॉलोनी कोलार के रहने वाले गौरव वाधवानी, ग्राहक अभिषेक मिश्रा, सौरभ मिहानी, मितेश लालवानी और राजेन्द्र को गिरफ्तार किया है, जबकि छह युवतियों में दो नार्थ ईस्ट और एक नेपाल की रहने वाली है।

पुलिस के मुताबिक स्पा सेंटर में देह व्यापार के लिए अलग-अलग केबिन बना रखे थे। सभी ग्राहकों को अलग-अलग केबिन में भेजा जाता था। पुलिस ने जब छापा मारा, तो चारों युवक वहां युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले। वो पुलिस को देखकर बिना कपड़े के ही बाहर की तरफ भागने लगे, लेकिन पुलिस ने मुख्य द्वार पर ही उन्हें पकड़ लिया। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

भारत में फेशियल रिकग्निशन तकनीक और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा

Sun Jan 23 , 2022
– डॉ. मयंक चतुर्वेदी दुनिया के कई देशों में वास्तविकता में अल्पसंख्यक असुरक्षित हो सकते हैं। हैं भी और इसके कई प्रमाण समय-समय पर मिलते रहते हैं, किंतु क्या भारत में अल्पसंख्यक देश के बहुसंख्यक समाज से भयक्रांत और असुक्षित है? इस संदर्भ में आप जितने भी तथ्य खोजेंगे वे सभी इसी निष्कर्ष पर पहुंचते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved