• img-fluid

    भोपाल: हुक्का लाउन्ज में पुलिस का छापा, 34 युवक-युवतियां गिरफ्तार

    July 24, 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने एक हुक्का लाउंज पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने पार्टी कर रहे 34 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

    शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर रात क्राइम ब्रांच और शाहपुरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शाहपुरा में एक मॉल के समीप स्थित इस हुक्का लाउन्ज पर छापामार कार्रवाई की गई । यहां युवक-युवतियां देर रात तक जन्मदिन की पार्टी मनाते हुए हुक्का गुडग़ुड़ा रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। इनमें 27 युवक और सात युवतियां शामिल हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

    Share:

    लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर

    Fri Jul 24 , 2020
    नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते कई दिनों से कच्चे तेल के दामों में ज्यादा उठा-पटक देखने को नहीं मिल रहा है.यही कारण है कि भारत में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कई दिनों से स्थिर हैं। यह लगातार चौथा दिन है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रही हैं। इससे पहले, बीते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved