img-fluid

भोपालः हवाला करोबारी के घर पुलिस की दबिश, 30 लाख से ज्यादा नकद जब्त

May 10, 2024

भोपाल (Bhopal)। राजधानी भोपाल (Bhopal) के अशोका गार्डन स्थित पंथ नगर (Panth Nagar at Ashoka Garden) में गुरुवार देर रात व्यापारी कैलाश खत्री (businessman Kailash Khatri) के घर पर पुलिस ने दबिश दी है। कार्रवाई के दौरान करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा कैश (Cash more than Rs 30 lakh) मिला है। पुलिस के मुताबिक, कैलाश हवाला कारोबार से जुड़ा है। उसकी निशानदेही पर तीन अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।


पंथ नगर निवासी कैलाश खत्री 2006 से मनी एक्सचेंज का काम कर रहे हैं। वे कटे-फटे नोट बैंक बदलने का काम भी करते हैं। साल 2020 तक उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से नोट बदलवाए। इसके बाद जब पंजाब नेशनल बैंक ने नोट बदलने बंद कर दिए, तो उन्होंने अपने घर में नए और पुराने नोट दीवान में रख लिए और फिर वह दिल्ली, मुंबई जाकर नोट बदलवाने लगे। पुलिस को मुखबिर से इसकी खबर मिली तो गुरुवार रात उनके घर पर दबिश दी। कैलाश खत्री के पास एक रुपये से लेकर 500 रुपये तक के कटे-फटे नोट बरामद हुए हैं। इसके साथ ही नए नोट भी मिले हैं। पुलिस के मुताबिक फिलहाल नोटों की गिनती की जा रही है।

Share:

शुक्रवार का राशिफल

Fri May 10 , 2024
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946सूर्योदय 05.35, सूर्यास्त 06.37, ऋतु – ग्रीष्म वैशाख शुक्ल पक्ष द्वितीया/तृतीया, शुक्रवार, 10 मई 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved