भोपाल। मध्यप्रदेश की भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात शहर के चारों जोन में कॉम्बिन्ग गश्त (combing patrol) कर 521 बदमाशों को धरदबोचा है। 6 घंटे तक चली इस गश्त में 800 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों (800 police officers-employees) ने भूमिका निभाई। जानकारी के अनुसार चुनाव के समर में भोपाल (Bhopal) पुलिस 12 कॉम्बिन्ग गश्त में अब तक 6000 हजार बदमाशों को अंदर का चुकी है।
भोपाल पुलिस को इनकी लंबे समय तलाश थी। रात्रि 10:00 बजे से गश्त प्रारंभ की गई थी। सुबह करीब 4 बजे तक ये कार्रवाई चलती रही। महज 6 घंटे की गश्त में कुल 290 स्थायी वारंट एवं 231 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 521 वारंट की तामिली कराई गई। साथ ही गुंडा, बदमाश, हिस्ट्रीशीटर चेक किए गए एवं आबकारी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।
जोन 4 क्षेत्र में 109 स्थायी, 51 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 160 वारंट तामील किए गए, जिसमें थाना निशातपुरा पुलिस सर्वाधिक द्वारा 49 स्थायी वारंट व 4 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 53 वारंट तामील कराए गए। वहीं जोन 3 क्षेत्र में 62 स्थायी एवं 84 गिरफ्तारी वारंट समेत 146 वारंटी पर कार्रवाई की गई, जिसमें थाना शाहजहांनाबाद द्वारा सर्वाधिक 19 स्थायी वारंट व 8 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 27 वारंट तामील कराए गए।
जोन 1 क्षेत्र में 85 स्थायी एवं 53 गिरफ्तारी वारंट समेत 138 वारंटी पर कार्रवाई की गई। इसमें थाना कमला नगर द्वारा सर्वाधिक 17 स्थायी वारंट व 5 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 22 वारंट तामील कराए गए। जोन 2 क्षेत्र में 34 स्थायी एवं 43 गिरफ्तारी वारंट समेत 77 वारंटी पर कार्रवाई की गई। इसमें थाना पिपलानी द्वारा सर्वाधिक 10 स्थायी वारंट व 6 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 16 वारंट तामील कराए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved