• img-fluid

    14 अप्रैल से चलना है Bhopal Passenger अभी तक शुरू नहीं किए आरक्षण

  • April 12, 2022

    • कोरोना काल के दो साल बाद मिली है ट्रेन

    उज्जैन। कोरोना के दो साल बाद 14 अप्रैल से इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जा रही है। रेलवे ने इसके शुरू करने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन अभी तक ट्रेन के आरक्षण शुरू नहीं किए हैं, जबकि दो दिन बाद ही ट्रेन को इंदौर से रवाना किया जाना है। एक्सप्रेस ट्रेन का दर्जा मिलने के कारण इसमें आरक्षित श्रेणी का किराया महंगा पड़ेगा। इंदौर और भोपाल से प्रतिदिन रात पौने 12 बजे भोपाल पैसेंजर ट्रेन चलती थी। बाद में इस ट्रेन को पैसेंजर से एक्सप्रेस कर दिया गया और उसमें एक्सप्रेस का किराया लिया जाने लगा, जबकि इसके स्टापेज पूर्व निर्धारित ही हैं और रनिंग टाइम भी ऐसा ही है। कोरोना काल में इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था, लेकिन यात्रियों की डिमांड के बाद अब इस टे्रन को 14 अपै्रल की रात से शुरू किया जा रहा है।

    ट्रेन में एक्सप्रेस का किराया लगेगा, लेकिन सुपरफास्ट चार्ज नहीं होगा। अभी तक यह ट्रेन आरक्षण केन्द्रों के कम्प्यूटर पर भी नहीं आ पाई है, जिसके कारण आरक्षण नहीं हो पा रहा है। इस ट्रेन में स्लीपर के लिए 185 तो थर्ड एसी के लिए 495 रुपए देना होंगे। इंदौर से चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेनों को छोड़ दिया तो बाकी ट्रेनों में भी यही किराया लग रहा है। ट्रेन के शुरू हो जाने के बाद रात में एक ट्रेन भोपाल और इंदौर के साथ बीच के अन्य स्टेशनों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इधर भोपाल पैसेंजर से सफर करने के इच्छुक लोग इंतजार कर रहे हैं कि रेलवे विभाग इसका आरक्षण शुरु करे। परसों से यह ट्रेन आरंभ हो जाएगी और आरक्षण की प्रक्रिया दो दिन पहले तक शुरु नहीं हो पाई है।

    Share:

    भोजन की थाली और नाश्ते की प्लेट से गायब हुआ नींबू

    Tue Apr 12 , 2022
    उज्जैन। पिछले 3-4 दिनों से सब्जी मंडी में आई नींबू की कमी के चलते इसके दाम आसमान छू रहे हैं जिसके चलते होटलों के पोहे से लेकर किचन की सलाद तक से नींबू गायब हो गया है। रिटेल में एक नींबू 12 से 15 रुपए तक बिक रहा है। नींबू के दामों में आए उछाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved