भोपाल । भोपाल (Bhopal) में बुधवार को पुलिस (Police) ने दो दिन पहले हुए एक अंधे कत्ल के मामले का खुलासा करते हुए नौकर रघुवीर अहिरवार (Servant Raghuveer Ahirwar) को अपने मालिक महेश मेहरा (Owner Mahesh Mehra) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक महेश अपने नौकर रघुवीर की मंगेतर पर गलत नज़र रखता था और उसके बारे में अभद्र बातें करता था, जिससे गुस्से में आकर रघुवीर ने अपने भाई नरेंद्र के साथ मिलकर यह हत्या कर दी.
12 नवंबर को महेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी भाभी ने ईंटखेड़ी पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आखिरी बार महेश को नौकर रघुवीर के साथ देखा गया था. पुलिस ने रघुवीर से पूछताछ शुरू की, पहले तो वह गुमराह करता रहा लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया.
नौकर ने किया मालिक का मर्डर
रघुवीर ने बताया कि महेश और उसने शराब पी थी और इस दौरान महेश ने उसकी मंगेतर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की. कहा कि अपने मंगेतर से सेटिंग करा दे. महेश के व्यवहार से गुस्साए रघुवीर ने अपने भाई नरेंद्र के साथ मिलकर उसे पत्थरों से कुचलकर मार डाला.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
साथ ही उसके चेहरे और सिर पर कई वार किए, जिससे महेश की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद दोनों ने शव को ऐरोसिटी रोड पर एक नाली में छुपा दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया और रघुवीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved