• img-fluid

    हंगामेदार होगी भोपाल ननि की पहली बैठक

  • September 03, 2022

    • जर्जर सड़कों, टैक्स-मकान तोडऩे के मुद्दे पर घेरेगी कांग्रेस

    भोपाल। महापौर और पार्षदों की शपथ के ठीक एक महीने बाद 6 सितंबर को भोपाल नगर निगम परिषद की पहली मीटिंग होगी। इसमें कांग्रेस शहर सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है। जर्जर सड़कों के अलावा प्रापर्टी-वाटर टैक्स, मकान तोडऩे और अतिक्रमण प्रभारी कमर साकिब से जुड़े 3 प्रश्न लगाए गए हैं। इन मुद्दों पर कांग्रेस हंगामा भी कर सकती है। इधर, अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने परिषद से पहले सर्वदलीय मीटिंग बुलाई है। लोकसभा-विधानसभा की तर्ज पर यह मीटिंग होंगी। जिसमें महापौर, अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष समेत चुनिंदा पार्षद शामिल होंगे। 6 अगस्त को महापौर मालती राय और सभी 85 पार्षदों ने शपथ ली थी। दो दिन बाद अध्यक्ष की कुर्सी पर सूर्यवंशी काबिज हुए। इसके बाद से ही परिषद की मीटिंग को लेकर चर्चा चल रही थी। आखिरकार 6 सितंबर को पहली मीटिंग किए जाने की सहमति बनी है। अध्यक्ष सूर्यवंशी ने बताया, मीटिंग में रखे जाने वाले मुद्दों पर चर्चा होगी।


    पहली बार सर्वदलीय बैठक
    विधानसभा बैठक की तर्ज पर पहली बार भोपाल निगम परिषद की बैठक से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। अध्यक्ष सूर्यवंशी ने बताया, एक दिन यह बैठक बुलाई जाएगी। इसमें परिषद के मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं, जोन समितियों का गठन किया जाएगा। बता दें कि शहर में 19 जोन है। इतनी ही समितियां बनेगी। पार्षद जोन समिति के अध्यक्ष होंगे।

    कांग्रेस ये मुद्दे उठाएंगे
    नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने बताया, पहली मीटिंग में कांग्रेस कई मुद्दे उठाएगी। इसे लेकर प्रश्न लगाए गए हैं। अध्यक्ष, कमिश्नर और परिषद सचिव को प्रश्न दिए हैं। परिषद मीटिंग में प्रश्न और आदेश की प्रतियां बुलाने की मांग की गई हैं। निगम ने वर्ष 2019 से 2022 तक सभी उपभोक्ता करों में बढ़ोतरी किस आधार पर की है, यह निगम बताएं। 27 अगस्त को वार्ड-25 में कनीजा बी के मकान को तोड़ा गया था। मकान तोडऩे के आदेश की प्रति और विभागीय आदेशों की प्रतियां भी पटल पर बुलाई जाए। अतिक्रमण प्रभारी कमर साकिब के विरुद्ध पारित महापौर परिषद संकल्प दिनांक 28 जुलाई 2008 के संबंध में साकिब से की गई वसूली राशि का ब्योरा और संबंधित फाइल भी बैठक में रखी जाए।

    Share:

    प्रधानमंत्री के जन्मदिन से बापू की जयंती तक सेवा का अभियान चलाएगी भाजपा

    Sat Sep 3 , 2022
    प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बूथ स्तर तक सेवा कार्य करेगी पार्टी भोपाल। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती तक भारतीय जनता पार्टी सेवा का अभियान चलाएगी। इस अभियान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर आयोजित किए जाने वाले सेवा कार्यों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved