भोपाल। रातापानी सेंचुरी में वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए साउंडप्रूफ दीवार बनाई जाएगी। भोपाल-नागपुर फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत औबेदुल्लागंज के पास यह दीवार बनेगी। इसमें इंसुलेशन मटेरियल यूज करके पॉलीकार्बोनेट शीट से नॉइस बैरियर लगाए जाएंगे। दीवार के बनने के बाद वन्य प्राणी हाईवे तक नहीं पहुंच पाएंगे जिससे न तो उनकी जान को खतरा होगा और न ही वे वाहनों के तेज हॉर्न और अन्य शोर से विचलित होंगे। वहीं वन्य प्राणियों के बिना बाधा सुरक्षित आवागमन के लिए दीवार के साथ ही वनक्षेत्र के 12 में से 7 किमी में 7 अंडरपास भी बनाए जाएंगे। जिनमें 5 साउंड प्रूफ एनिमल अंडरपास और दो सामान्य अंडरपास होंगे। हर अंडरपास के लिए 5 मीटर से अधिक के पिलर खड़े किए जाएंगे। इनमें 12.50 मीटर चौड़े अंडरपास हर टू-लेन पर रहेंगे। लंबे समय से चल रही जद्दोजहद के बाद वन और पर्यावरण मंत्रालय ने दीवार बनाने के लिए क्लीयरेंस दे दी है। अब निर्माण एजेंसी एनएचएआई इस सिंगल रोड को फोरलेन बनाने में तेजी से जुट गया है। इस प्रोजेक्ट का अब तक करीब 10 प्रतिशत काम हो चुका है। प्रोजेक्ट को पूरा करने की डेडलाइन मार्च 2024 तय की गई है।
हॉर्न और गाडिय़ों की लाइट को रोकेगी दीवार
एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर आरके गुप्ता ने बताया कि वन्यप्राणियों को दिनचर्या में कोई बदलाव महसूस न हो इसके लिए एनएचएआई विशेष मटेरियल से ध्वनि रोधक दीवार बना रहा है। जिससे वाहनों की ध्वनि और प्रकाश को डायरेक्ट वन्य प्राणियों तक जाने से रोका जा सकेगा। यह बैरियर उन्हें जंगल विचरण में आबादी या राजमार्ग की अनुभूति नहीं देगा।
सड़क निर्माण की जद में आई 25 हेक्टेयर जमीन
रातापानी अभयारण्य क्षेत्र की 25 हेक्टेयर जमीन हाईवे निर्माण के लिए ली गई है, जिसमें 14 हेक्टेयर जमीन वन विभाग और 11 हेक्टेयर भूमि राजस्व विभाग की है। यह पूरी जमीन सेंचुरी क्षेत्र की है।
12.8 किमी लंबे घने जंगल में होंगे 3 फ्लाईओवर
रातापानी अभयारण्य क्षेत्र से एनएच 69 का रास्ता निकला है। बरखेड़ा से बिनेका तक तक 12.8 किमी लंबे इस घने जंगल में 3 स्थानों पर फ्लाईओवर भी बनाए जा रहे हैं। पहला फ्लाईओवर 1.6 किमी लंबा होगा जो बरखेड़ा से शुरू होगा और सेहतगंज जोड़ पर खत्म होगा। ऐसे ही दो अन्य फ्लाईओवर भी सेंचुरी क्षेत्र में बनेंगे ताकि जंगल क्षेत्र से निकलने वाले वाहन बिना वन्य प्राणियों को नुकसान पहुंचाए निकल जाएं। 3.47 किमी में सर्विस रोड बनेगी। रिटेनिंग वॉल 1 हजार 443 मीटर लंबी होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved