भोपाल: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की भोपाल स्थित ससुराल का घर भोपाल नगर निगम (Bhopal City Corporation) का बकायादार है. भोपाल नगर निगम ने बकायादा इसके लिए जया बच्चन के मायके वालों (Jaya Bachchan’s parents) को बकाया जमा करने के लिए नोटिस दिया है. हालांकि कहा जा रहा है कि जया के मायके में यह नोटिस नगर निगम के कर्मचारियों (municipal employees) की गलती से पहुंच गया है. यह नोटिस जाना कहीं और था, लेकिन पहुंच कहीं और गया.नोटिस आते ही भादुड़ी परिवार ने निगम अफसरों से संपर्क किया और कहा कि हमारा टैक्स तो जमा है.
दरअसल मामला यूं है कि नगर निगम के वार्ड क्रमांक 24 की एक गलती ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के ससुराल में कुछ समय के लिए हलचल मचा दी. भादुड़ी परिवार के सदस्य परेशान हो गए.उन्हें निगम अफसरों तक संदेश भेजना पड़ा कि हमारा संपत्तिकर जमा है. भोपाल नगर निगम बकायादारों को नोटिस भेज रहा है, इसी प्रक्रिया में नगर निगम के कर्मचारी अंसल अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 301 जी का संपत्तिकर खाता अभिताभ बच्चन के ससुराल पक्ष वाले संजय कुमार भादुड़ी के नाम पर है.निगम के रिकार्ड में यही के फ्लैट 301 एजी पर 35 हजार 559 रुपए बकाया है.निगम का अमला रामन भल्ला के बजाय भादुड़ी परिवार के फ्लैट पर नोटिस दे आया.
नगर निगम ने राजधानी भोपाल के 85 वार्डों के अंतर्गत नौ हजार बकायादारों को नोटिस जारी किए हैं. इन नोटिसों में बकायादा ई नीलामी की जानकारी दी गई है. इन नौ हजारों बकायादारों में सात हजार मकान,दो हजार दुकानें शामिल हैं.जिन्हें भोपाल नगर निगम नीलाम करेगा.अफसरों का अनुमान है कि इन संपत्तियों से नगर निगम को दो करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा.भोपाल निगम निगम के अनुसार शहर के 85 वार्डों के अंतर्गत नौ हजार बकायादारों की सूची बनाई गई है.जिनमें हर वार्ड में 100 से 125 बकायादार शामिल हैं.इन सभी बकायादारों को बल्क में नोटिस जारी किए गए हैं.
अब तक बकाया वसूलने के लिए जो प्रक्रिया थी उसके अनुसार पहले जोन स्तर पर प्रक्रिया पूरी की जाती थी. कुर्क की संपत्तियों को नीलाम करने जोन स्तर पर कवायद होती थी.कई बार स्थिति जोन प्रभारी नीलामी की फाइलें लिए दिन भर बैठे रहते थे.लेकिन कोई खरीदार नहीं मिलता था. लेकिन अब नगर निगम ने नीलामी के लिए हाईटेक रास्ता अपनाया है, ई नीलामी में ग्राहकों की संख्या में इजाफा होगा.ऑनलाइन सभी को पता होगा कि कौन सी संपत्ति कहां बिक रही है.निगम की इस सख्ती के बाद बकायादारों में हड़कंप मच गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved