img-fluid

भोपाल नगर निगम का 3104 करोड़ का बजट : प्रॉपटी टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं

March 31, 2022

भोपाल। भोपाल नगर निगम का बिना लाभ-हानि का 3104 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया। प्रशासक गुलशन बामरा ने निगम आयुक्त केवीएस चौधरी के अनुशंसित बजट को स्वीकृति प्रदान की। नगर निगम में परिषद नहीं होने से तीसरे वर्ष निगम प्रशासक ने बजट पारित किया है। प्रॉपटी टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। जल उपभोक्ता और ठोस अपशिष्ठ प्रभार में 30-30 रुपए स्लम डेवलपर्स शुल्क लगाया गया है। अब जल कर 180 रुपये से 300 रुपए प्रतिमाह और ठोस अपशिष्ठ प्रभार 60 रुपये से 90 रुपये किया गया है। निगम के बजट में गौ शाला सदनों के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पवन ऊर्जा प्लांट की स्थापना के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, बड़े तालाब, छोटे तालाब, मोतिया तालाब, सिद्दकी हसन तालाब, बाग मुंशी हुसैन खां तालाब, शाहपुरा तालाब में मिलने वाले दूषित नालों को रोकने 2 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।


  • निगम मुख्यालय भवन निर्माण के लिए 20 करोड़ की राशि
  • स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के लिए 25 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • प्रोसेसिंग प्लांट के संचालन एवं संधारण के लिए 13 करोड़ की राशि।
  • जैव चिकित्सा अपशिष्ठ निष्पादन के लिए 1 करोड़
  • सभी प्रकार के बिलों के भुगतान के लिए वन सिटीजन एप् का विकास किया जाएगा।
  • सौंदर्यीकरण और रखरखाव के लिए 35 करोड़ रुपए
  • आदमपुर एनिमल इन्सिनिएटर प्लांट के लिए 6 करोड़ रुपए
  • बीआरटीएस पुर्ननिर्माण एवं सुदृढीकरण के लिए 26 करोड़ रुपए
  • शहर के प्रमुख चौराहो पर सिग्नल्स एवं ब्लिन्कर्स की स्थापना के लिए 2 करोड़ रुपए
  • यातायात/फुटपाथ/चौराहा/ सेंट्रल वर्ज सुधार एवं निर्माण के लिए 7 करोड़
  • हाउसिंग फार आल के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Share:

कल से शराबियों की होगी बल्ले-बल्ले

Thu Mar 31 , 2022
सस्ती होगी शराब.. देसी का पाव अब 75 के बजाय 60 रु. में मिलेगा अंग्रेजी शराब के रेट में भी कमी, बियर अब 140 रुपए तक बिकेगी भोपाल। पंकज उधास की गजल ‘हुई महंगी बहुत ही शराब कि…थोड़ी-थोड़ी पीया करोÓ अब उलटी साबित हो जाएगी। शराब 1 अप्रैल से 20 प्रतिशत सस्ती हो रही है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved