भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद (BJP MP) साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अनजान फोन कॉल्स आने बंद नहीं हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें देशभर के साथ-साथ विदेश से भी फोन कर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. इस सिलसिले में जिला कोर्ट में बयान दर्ज कराने पहुंची साध्वी प्रज्ञा(Sadhvi Pragya) ने कहा कि कांग्रेस ने उनके ऊपर षड़यंत्र कर मालेगांव ब्लास्ट का आरोप लगाया था. लेकिन एक धर्म विशेष (particular religion) ने उन्हें एक तरह से अपना दुश्मन मान लिया है.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि हैदराबाद, तेलंगाना, महाराष्ट्र के अलावा विदेश से भी उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. उनके पास दिन-रात फोन आते हैं, जिसके कारण काम करने में भी परेशानी होती है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वे फोन भी बंद नहीं कर सकतीं. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मुस्लिम वर्ग के लोग उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हैं. गंदी भाषा का उपयोग करते हैं.
22 मार्च को भोपाल में आरोपी की पेशी
बता दें कि सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने फोन पर धमकी देने वाले हैदराबाद में रहने वाले एक युवक के खिलाफ क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद आरोपी युवक को हैदराबाद कोर्ट में पेश किया गया था. अब आरोपी को 22 मार्च को भोपाल के जिला कोर्ट में पेश होने का नोटिस दिया गया है. इसी सिलसिले में प्रज्ञा कोर्ट में बयान दर्ज करवाने पहुंची थीं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved