img-fluid

भोपाल : 10 साल की बच्ची के साथ सगी मां और सौतेले चाचा ने किया जानवरों जैसा सलूक, डंडे-बेल्ट से पीटा

August 01, 2021

भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 10 साल की बच्ची (Baby girl) की सगी मां और सौतेले चाचा ने उस पर इतने जुल्म किए कि उसे घर छोड़कर भागना पड़ा. बच्ची के शरीर पर डंडों और बेल्ट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने मां और सौतेले चाचा के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered) कर लिया है.


बच्ची के पिता के मौत 8 महीने पहले हो गई थी. इसके बाद मां ने किसी के साथ शादी कर ली. शादी के बाद लड़की पर जुल्म ज्यादा होने लगे. बच्ची जैसे-तैसे भोपाल चाइल्ड लाइन तक पहुंची. चाइल्ड लाइन की प्रमुख अर्चना सहाय ने बताया कि बच्ची के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही टीम ऐशबाग पहुंची. टीम को बच्ची जख्मी हालत में मिली. उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे. चाइल्ड लाइन ने बच्ची को तुरंत बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया. यहां से ऐशबाग थाने को FIR करने के निर्देश दिए. पुलिस ने उसकी मां और आरोपी चाचा शुभम पर मामला दर्ज कर लिया.

Share:

संसद में टैक्सपेयर्स के 133 करोड़ रुपए बर्बाद, सिर्फ हुआ 18 घंटे काम: रिपोर्ट

Sun Aug 1 , 2021
नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र (monsoon session of parliament) में पेगासस जासूसी कांड (Pegasus spy) को लेकर हंगामे की वजह से आम जनता यानी टैक्सपेयर्स के 130 करोड़ से अधिक रुपए बर्बाद (More than 130 crore rupees of taxpayers wasted) हुए हैं। सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि पेगासस जासूसी कांड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved