भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 10 साल की बच्ची (Baby girl) की सगी मां और सौतेले चाचा ने उस पर इतने जुल्म किए कि उसे घर छोड़कर भागना पड़ा. बच्ची के शरीर पर डंडों और बेल्ट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने मां और सौतेले चाचा के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered) कर लिया है.
बच्ची के पिता के मौत 8 महीने पहले हो गई थी. इसके बाद मां ने किसी के साथ शादी कर ली. शादी के बाद लड़की पर जुल्म ज्यादा होने लगे. बच्ची जैसे-तैसे भोपाल चाइल्ड लाइन तक पहुंची. चाइल्ड लाइन की प्रमुख अर्चना सहाय ने बताया कि बच्ची के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही टीम ऐशबाग पहुंची. टीम को बच्ची जख्मी हालत में मिली. उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे. चाइल्ड लाइन ने बच्ची को तुरंत बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया. यहां से ऐशबाग थाने को FIR करने के निर्देश दिए. पुलिस ने उसकी मां और आरोपी चाचा शुभम पर मामला दर्ज कर लिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved