img-fluid

राजधानी भोपाल में निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, श्रद्धालुओं ने खींचा रथ

June 25, 2023

भोपाल (Bhopal)। राजधानी भोपाल में शनिवार को जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) निकाली गई। जिसमें सैकड़ों महिला पुरूष श्रद्धालुओं (devotees) ने भाग लिया। हरे कृष्णा हरे रामा के धुन पर झूमते हुए श्रद्धालु रथ यात्रा के साथ-साथ बढ़ रहे थे। जिसकी शोभा देखते ही बन रही थी। शहर के पटेल नगर इस्‍कॉन मंदिर (iskcon temple) द्वारा पुराने शहर के भोपाल टॉकीज चौराहा (Bhopal Talkies Chauraha) से रथ यात्रा निकाली गई। 10 लाख की लागत वाले 27 फीट ऊंचे, 17 फीट चौड़े, 24 फीट लंबे रथ पर भगवान जगन्नाथ अपनी बहन शुभद्रा और भाई बालभद्र के संग विराजमान थे।


20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था रथ
इस भव्‍य रथ यात्रा को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। खास बात यह थी कि रथ को आधा किमी लंबी रस्‍सी से भक्‍त खींच रहे थे। जिसमें शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें राजधानी भोपाल के सेंट्रल लाइब्रेरी के बच्‍चे भी शामिल थे। वहीं, आते जाते लोग भी पुण्‍य कमाने के लिए रथ को खींचते नजर आए। इस दौरान भगवान जगन्नाथ पर फूलों की बारिश होती रही। इस तरह यात्रा ने प्‍लेटिनम प्‍लाजा माता मंदिर पहुंच कर करीब आठ किमी का सफर 5 घंटे में पूरा किया।

रथ आगे बढ़ता रहा, लोग शामिल होते रहे
रथ यात्रा के लिए भोपाल टॉकीज चौराहे पर करीब 3 हजार भक्‍त एकत्र हुए थे। यात्रा काली मंदिर पहुंची तो भक्‍तों की संख्‍या दोगुनी हो गई थी। भारत टॉकीज मार्ग पर हजारों की संख्‍या में लोग दर्शन के लिए खड़े थे। लोगों ने पुल से ही रथ पर कई क्विंटल फूल बरसाए।

Share:

अमेरिका की खुफिया एजेंसी का बड़ा दावा, कहा- वुहान की लैब से लीक नहीं हुआ था कोरोना वायरस

Sun Jun 25 , 2023
वाशिंगटन। अमेरिकी अधिकारियों ने एक खुफिया रिपोर्ट जारी करके उन लोगों के उठाए कुछ बिंदुओं को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 वायरस चीन की एक प्रयोगशाला से लीक हुआ था। रिपोर्ट में दोहराया गया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की राय इसको लेकर विभाजित है कि महामारी की उत्पत्ति कैसे हुई। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved