img-fluid

भोपालः संभाग के सभी हाई और हायर सेकेंड्री स्कूल की प्रयोगशालाएं होंगी सुदृढ़

September 08, 2021

भोपाल। भोपाल संभाग के आयुक्त कवीन्द्र कियावत की पहल पर अब संभाग की सभी हाई हायर सेकेंड्री स्कूल में प्रयोगशालाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।

संभाग के संयुक्त लोक शिक्षण संचालक राजीव तोमर ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस अभिनव नवाचार के तहत हाई स्कूल में विज्ञान विषय की प्रयोगशाला एवं हायर सेकेण्ड्री में जीव विज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, की प्रयोगशाला को सुदढ करने हेतु प्रयोगशाला में कक्षों, रैक स्टेण्ड प्रायोगिक सामग्री आदि उपलब्ध कराना एवं प्रयोगशाला को क्रियाशील अवस्था में लाने हेतु सभी विद्यालयों से अपनी कार्य योजना बनवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि कार्य योजना में उपकरण कक्ष, रैक, टेबिल, प्रयोगशाला सहायक आदि की कमी की पूर्ति हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालयों हेतु अनुरक्षण मद में कार्य कराने हेतु प्रस्ताव समग्र शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत राज्य स्तर पर भेजे जायेंगे तथा नगरीय क्षेत्रों की शालाओं हेतु शिक्षा उपकर से यह कार्य कराये जायेंगे। जिन विद्यालयों में प्रयोगशालाओं में प्रयोगशाला सहायक शिक्षक, कक्ष या उपकरणों की कमी होगी वहां चलित प्रयोगशाला के माध्यम से बच्चों को प्रायोगिक कार्यों की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

इस कार्य योजना का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक घटनाओं में दृश्य अनुभव प्रदान करना, वैज्ञानिक उपकरणों पर कार्य करने का कौशल विकसित करना तथा रूचि जागृत करना है जिससे छात्र समस्याओं का वैज्ञानिक विधि से समाधान कर सके तथा वातावरण के प्रति जिज्ञासा तथा चेतना विकसित कर सकें। प्रयोगशालाओं का सुदढीकरण के लिए समयावधि 5 दिसम्बर निर्धारित की गई है। पूरी कार्य योजना की सतत् मानीटरिंग हेतु सिस्टम भी विकसित किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः नई शिक्षा नीति लागू करने से प्रदेश के जीईआर में वृद्धि निश्चित : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

Wed Sep 8 , 2021
भोपाल। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (State Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि नई शिक्षा नीति (new education policy) के लागू होने से प्रदेश के सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) में वृद्धि निश्चित है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 में मध्य प्रदेश का सफल नामांकन अनुपात 24.2 प्रतिशत था, जो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved