• img-fluid

    भोपालः युवाओं में खादी की अलख जगाने के लिए हुआ “खादी शो”

  • October 20, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा हाट परिसर, भोपाल में मंगलवार शाम को चरखा खादी उत्सव में खादी वस्त्रों के डिजाइनर गारमेंटस का प्रत्यक्ष प्रदर्शन “खादी शो” का आयोजन किया गया। इसमें मॉडल युवक-युवतियों ने कबीरा खादी ब्रांड के विभिन्न परिधानों को पेश किया। इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं के बीच खादी के कपड़ों के प्रति रुझान बढ़ाना है।

    जनसम्पर्क अधिकारी अनिल वशिष्ठ ने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्रपिता गांधी जी की परिकल्पना अनुरूप खादी वस्त्रों के दैनिक जीवन में उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए यह आयोजन किया गया।

    उन्होंने बताया कि खादी परिधान प्रदर्शन में सभी उम्र वर्ग के गारमेंट्स का लेडीज एवं जेन्ट्स माडलों द्वारा प्रदर्शन किया गया, जिसमें विशेष कर युवा वर्ग में खादी के प्रति जागरुकता लाने और उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की डिजायनर ड्रेसों का प्रदर्शन किया गया। इन ड्रेसों को बोर्ड से सम्बद्ध डिजायनरों द्वारा आकर्षक एवं वर्तमान प्रचलन के अनुरूप तैयार नवीनतम डिजाइन में तैयार किया गया। खादी कुर्ता, पायजामा, जाकेट, शर्ट, शेरवानी, कोट, लेडीज कुर्ता, ट्राउजर, प्लाजो, पेंट, जाकेट, साड़ियां, और अनारकली कुर्ते इत्यादि विभिन्न माडलों द्वारा प्रदर्शित किये गए।

    इन डिजाइनर खादी वस्त्रों में ट्रेडिशनल, ब्लाक, बाग, दाबू, बुटीक एवं वर्तमान में प्रचलित डिजिटल प्रिंट, मध्यप्रदेश के फ्लावर एवं फोरेस्ट पर आधारित प्रिंट के प्रिंटेड गारमेंट्स शामिल थे। इन ड्रेसों को उपस्थित जनसमूह द्वारा सराहा एवं पसंद किया गया। उन्होंने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप खादी फैशन शो में प्रदर्शित ड्रेस से खादी के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा एवं प्रदेश के कत्तिन, बुनकरों एवं इस क्षेत्र से जुड़ें अन्य कारीगरों को सतत रोजगार उपलब्ध होने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। इस अवसर पर अनुभा श्रीवास्तव, प्रबन्ध संचालक द्वारा खादी वस्त्रों एवं हस्तशिल्प उत्पादों का दैनिक जीवन में अधिक से अधिक उपयोग के लिए अपील की गई। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    MP: कांग्रेस के जमाने में न सड़कों का पता था, न बिजली काः शिवराज

    Wed Oct 20 , 2021
    अलीराजपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) के जमाने में न सड़कों का पता था, न बिजली का। तभी तो लोग कहते थे कि जब तक रहेंगे दिग्गी, जलती रहेगी डिब्बी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया। मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved