img-fluid

Bhopal: जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स की डायरेक्टर पायल मोदी ने खाया जहर

January 31, 2025

भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) के भोपाल (Bhopal) में जयश्री गायत्री (Jayshree Gayatri) फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Foods Private Limited) की 31 साल की डायरेक्टर पायल मोदी (Payal Modi) ने जहर (poison) खा लिया है. पायल मोदी के पति किशन मोदी कंपनी के मालिक हैं. घटना के बाद पायल मोदी को भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बानी हुई है.


बुधवार को ही ED ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भोपाल, सीहोर और मुरैना जिले के ठिकानों पर छापेमारी की थी. रेड के दौरान ED को कई कंपनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर 66 करोड़ रुपए की संपत्तियां मिलीं. इसके अलावा 25 लाख कैश, BMW और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें भी मिलीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया. इसके अलावा ED ने परिवार की एफडी के 6.26 करोड़ रुपए भी फ्रीज कर दिए हैं.

एजेंसी ने दावा किया कि इस सर्टिफिकेट्स का इस्तेमाल मिलावटी दूध उत्पादों के निर्यात के लिए किया गया था. एजेंसी ने पाया कि ये सर्टिफिकेट्स या तो मूल रूप से अन्य कंपनियों को जारी किए गए थे या धोखाधड़ी से हासिल किए गए थे. ईडी ने कहा कि अब तक 63 जाली लैब सर्टिफिकेट्स की पहचान की गई है, जिनका इस्तेमाल तमाम देशों में मिलावटी दूध उत्पादों के निर्यात के साथ-साथ घरेलू खपत के लिए किया गया था.

तलाशी के दौरान करीब 6.26 करोड़ रुपये की एफडी राशि फ्रीज की गई और 25 लाख रुपये की नकदी के साथ ही BMW और फॉर्च्यूनर जैसी महंगी कारें जब्त की गईं.

किशन मोदी की तमाम कंपनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर करीब 66 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों के दस्तावेज और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की एफआईआर से जुड़ा है.

Share:

POP से बनी मूर्तियों को जलाशयों में विसर्जन करने पर बैन, इस्तेमाल पर भी भड़का हाई कोर्ट

Fri Jan 31 , 2025
नई दिल्‍ली । बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court)ने गुरुवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (central pollution control board) के उन दिशानिर्देशों का सख्ती (strict adherence to guidelines)से पालन करने का निर्देश दिया, जिसमें प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) से बनी मूर्तियों के जलाशयों में विसर्जन पर प्रतिबंध लगाया गया है। मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved