• img-fluid

    भोपाल उगल रहा सोना-चांदी और करोड़ों नकदी, तो इंदौर में जांच खत्म

  • December 21, 2024

    • नोट गिनने वाली जो मशीनें जब्त की, उसी को आयकर विभाग ने काम में लिया
    • शाहरा के ठिकाने से बड़ी मात्रा में दस्तावेज भी जब्त
    • अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी से हर कोई भौचक

    इंदौर। अब तक की सबसे बड़ी जब्ती आयकर छापों (Income Tax Raids) में सामने आई है। भोपाल में जहां सोना-चांदी (gold Silver) और करोड़ों रुपए (Crores of rupees) निकल रहे हैं, तो इंदौर में भी दो बिल्डरों के अलावा शाहरा समूह पर ईडी ने कार्रवाई की, जो कल समाप्त हुई और बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए गए। इसके पूर्व कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के ठिकानों पर भी जांच-पड़ताल हुई। भोपाल में तो 54 किलो सोना और 10 करोड़ नकदी एक लावारिस जंगल में खड़ी गाड़ी जब्त हुए, उस मामले में हर कोई भौचक है और अब आयकर विभाग तार जोडऩे में लगा है कि आखिर ये सोना और नकदी किसकी है। दूसरी तरफ छापों में जो नोट गिनने की जो 9 मशीनें जब्त की उन्हीं का इस्तेमाल जब्त किए गए नोटों की गिनती में किया जा रहा है।

    नेताओं-अफसरों, बिल्डरों से लेकर आरटीओ के एक पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों से जो सोना-चांदी और नकदी जब्त हुई उसने सभी को चौंका दिया है। ढाई सौ किलो से अधिक चांदी और पौने 2 करोड़ रुपए नकद तो सौरभ के घर से ही जब्त हुए हैं। दूसरी तरफ इंदौर के आदित्य गर्ग के अग्रवाल नगर स्थित घर से भी 40 लाख रुपए नकद और दो किलो सोने के जेवर तथा एक अन्य कारोबारी अजय शर्मा के योजना 78 स्थित ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई। दूसरी तरफ आयकर, लोकायुक्त की जो छापामारी भोपाल में हुई उसने तो प्रदेश के साथ-साथ देशभर में हडक़म्प मचा दिया है। खासकर वह ईनोवा गाड़ी चर्चा में आई जिसे रात 2 बजे जब्त किया गया, जो सोना और नकदी से भरी थी। इस गाड़ी से ही 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद जब्त हुए हैं। एक फार्म हाउस में इस गाड़ी को खड़ा किया गया था। दरअसल, छापे के चलते यह जब्ती न हो इसलिए गाड़ी में भरकर सोना और नकदी ठिकानों से हटा ली गई। यह भी महत्वपूर्ण है कि भाजपा के ही वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने पीएमओ को जो शिकायत कुछ समय पूर्व भेजी थी उसके आधार पर भी ये छापामार कार्रवाई चल रही है। श्री जोशी ने अग्रिबाण से चर्चा में भी यह स्वीकार किया था कि उन्होंने नेताओं-अफसरों, बिल्डरों के गठजोड़ ने किस तरह जमीनों के खेल किए और वेस्टर्न बायपास प्रोजेक्ट बनवाया उसकी मय प्रमाण शिकायत की गई, जिसके बाद सीबीआई, ईडी व अन्य उक्त कार्रवाई शुरू की।

    Share:

    दादी को ‘भगा’ ले गया पोता, 5 बच्चों की मां है महिला... दो परिवारों में तनाव

    Sat Dec 21 , 2024
    करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में एक युवक पर खुद से दोगुनी उम्र की महिला को भगाने का आरोप लगाया है. दोनों रिश्ते में दादी और पोता लगते हैं. फिलहाल, युवक का परिवार एसपी के पास पहुंचा है और कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, 20 साल का युवक तीन महीने से लापता है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved