• img-fluid

    भोपाल अंतरराष्ट्रीय वन मेला: क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में 85 प्रजातियों के 13.50 करोड़ के हुए एमओयू

  • December 24, 2021

    भोपाल। अंतरराष्ट्रीय वन मेला (Bhopal International Forest Fair) के दूसरे दिन गुरुवार को आयोजित क्रेता-विक्रेता सम्मेलन (buyer-seller conference) में 13 करोड़ 50 लाख रुपये के व्यापारिक अनुबंध किए गए हैं। वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने सम्मेलन का शुभारंभ किया।

    राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने बताया कि कच्ची हर्बल सामग्री जिनमें आंवला, आंवला सूखा गुठली रहित, भृंगराज पंचांग, भुई हर्रा-कचरिया, भिलावा, गिलोय, बाबडंग, नागरमोथा, अरनीमूल, बबूल गोंद, बहेड़ा छिलका, दारूहल्दी, द्राथा, गुड़-जीरा, कपरर्दिका भस्म, कपूर, लोंग, महुआ फूल सूखा, मुलेठी, पारा, पिपरमिन्ट आदि से संबंधित 85 प्रजातियों के एमओयू हस्ताक्षरित हुए।


    सम्मेलन में जड़ी-बूटियों, हर्बल उत्पाद और आयुर्वेद के व्यवसाय से जुड़े प्रदेश की विभिन्न मण्डियों के लघु वनोपज व्यापारी, उत्पादक, निर्माता और प्र-संस्करणकर्ताओं के प्रतिनिधियों के साथ ही जिला यूनियनों ने शिरकत की।

    आगन्तुकों द्वारा विन्ध्य हर्बल की नर्सरी के औषधीय पौधों की खरीदी में खासी रूचि दिखाई। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में विन्ध्य हर्बल द्वारा निर्मित त्रिकटु और आरोग्य कसायम काढ़ा, ईम्युनिटी किट, च्यवनप्राश और शहद के प्रभावी असर और गुणवत्तापूर्ण होने की वजह से हर्बल से निर्मित औषधियों को भारी मात्रा में खरीदा जा रहा है। मेला परिसर में वैश्विक महामारी के बचाव के संदर्भ में लघु वनोपज संघ द्वारा चाक-चौबंद इंतजाम करने से आगन्तुकों की अच्छी खासी उपस्थिति हो रही है। मेले में दूसरे दिन तक तकरीबन 8 लाख रुपये के वन एवं हर्बल उत्पादों से निर्मित औषधियों की बिक्री की जा चुकी है।

    अंतरराष्ट्रीय मेले में स्थापित ओपीडी में गुरुवार सुबह 46 और शाम के समय 50 आयुर्वेद चिकित्सकों और अनुभवी वैद्यों द्वारा नि:शुल्क सेवाएं दी गईं। नि:शुल्क ओपीडी सुविधा पूरी मेला अवधि में जारी रहेगी।

    अंतरराष्ट्रीय वन मेले में कल शुक्रवार को लघु वनोपज से स्वास्थ्य सुरक्षा थीम पर कार्यशाला एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर प्रात: 11 बजे से जारी रहेगा। प्रात: 11 बजे से दोपहर दो बजे तक स्कूली छात्र-छात्राओं की सोलो एवं ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता, दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक मानसरोवर ग्रुप द्वारा प्रायोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 5.30 बजे से 7 बजे तक आर्केर्स्टा (सम्राट ग्रुप), रात्रि आठ बजे से 10 बजे तक पद्मश्री अनूप जलोटा द्वारा गजल की प्रस्तुति दी जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बच्चों के हाथों में भारत का भविष्य सुरक्षित : सीएम शिवराज

    Fri Dec 24 , 2021
    -मुख्यमंत्री ने अनुगूंज के समापन समारोह में बच्चों को किया संबोधित कहा- दुनिया में कोई काम ऐसा नहीं जो बच्चे नहीं कर सकते भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि बच्चों के हाथों में भारत का भविष्य सुरक्षित है। बच्चों में प्रतिभा, योग्यता और क्षमता की कोई कमी नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved