• img-fluid

    आज बदले मार्ग से चलेगी भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस

  • January 11, 2023

    • कड़छा-नारंजीपुर के बीच ब्लॉक के कारण नहीं जाएगी देवास

    इंदौर। भोपाल से इंदौर आने वाली ट्रेन भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस (19304) आज रात को बदले हुए मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन आज देवास ना जाते हुए बदले हुए मार्ग से उज्जैन से इंदौर पहुंचेगी। इससे भोपाल से देवास और देवास आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

    रेलवे प्रवक्ता खेमराज मीना ने बताया कि यह ट्रेन रोजाना रात को 11.10 बजे भोपाल से रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.55 बजे इंदौर पहुंचती है। यह ट्रेन भोपाल से सीहोर, कालापीपल, शाजापुर, बेरछा, मक्सी, उज्जैन और देवास होते हुए इंदौर आती है। लेकिन इंदौर-देवास-उज्जैन खंड में कड़छा-नारंजीपुर स्टेशन के मध्य ब्रिज संख्या 30ए के पुनर्निमाण कार्य के चलते लिए गए ब्लॉक के कारण आज रात यह ट्रेन उज्जैन से देवास होकर आने के बजाए वाया उज्जैन-फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज-लक्ष्मीबाई नगर आएगी। इसके कारण यात्रियों को परेशानी उठाना पड़ सकती है।


    आरपीएफ में कांस्टेबल भर्ती की खबरों को रेलवे ने बताया फर्जी
    पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कांस्टेबल के 19800 पदों पर भर्ती के संबंध में एक संदेश प्रसारित किया जा रहा है। कल रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए इसे काल्पनिक संदेश कहते हुए फर्जी बताया है, साथ ही कहा है कि रेलवे या आरपीएफ द्वारा अपनी अधिकारिक वेबसाइट या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इसलिए इसी सही मानकर इस पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।

    Share:

    विदेशी मेहमानों की रवानगी के साथ आज से इंदौर में धनपतियों का लगा मेला

    Wed Jan 11 , 2023
    50 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश के दावे, 19 सत्रों में दो दिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भव्य आयोजन…- शिवराज बोले- उद्योगों के लिए खोल दिए हैं सारे द्वार इंदौर। तीन दिवसीय प्रवासी सम्मेलन के समापन के साथ विदेशों से आए मेहमानों की रवानगी हो गई तो आज धनपतियों का लगा है मेला। देश-दुनिया के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved