8 हजार करोड़ मंजूर… 2026 तक निर्माणभोपाल में 52 किलोमीटर तो इंदौर में दो हिस्सों में 64 और 70 किलोमीटर लंबा बायपास बनेगा
भोपाल। भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore) के बीच बायपास के साथ ही दोनों शहरों में बनने वाली रिंग रोड (ring road) का निर्माण 2026 तक पूरा किया जाने की तैयारी शुरू हो गई है। आठ हजार करोड़ (eight thousand crores) की लागत से बनने वाले इस बायपास और रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण भी शुरू किया जा चुका है। बायपास बनवाए जाने की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया और रिंग रोड का निर्माण करवाए जाने की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन की होगी।
भोपाल में बनाए जाने वाली बायपास और रिंग रोड सिक्स लेन होगा, जिसमें फोरलेन से बाहरी वाहन निकल सकेंगे, वहीं स्थानीय वाहनों के निकलने के लिए टू लेन का उपयोग किया जाएगा। भोपाल में बनने वाला बायपास मंडीदीप से होता हुआ भोपाल-देवास हाईवे पहुंचेगा। यह पूरा बायपास तकरीबन 52 किलोमीटर का होगा, जिसके निर्माण पर तकरीबन 1323 करोड़ रुपए खर्च होंगे। राज्य सरकार निर्माण करने वाली एजेंसी को लगने वाली राशि में से एजेंसी को 40 फीसदी तत्काल देगी, जबकि शेष राशि 15 साल में किस्तों में दी जाएगी।
इंदौर में पूर्वी-पश्चिमी हिस्सों में बनेगा
इंदौर में बनाए जाने वाले बायपास को दो हिस्सों में बांटा गया हैं। जिसमें पहला हिस्सा पश्चिमी बायपास और दूसरा हिस्सा पूर्वी बायपास होगा। पश्चिमी बायपास की लंबाई 64 किलोमीटर और पूर्वी भाग की लंबाई 70 किलोमीटर सुनिश्चित की गई है। दोनों हिस्सों के निर्माण करवाए जाने में सात हजार करोड़ से ज्यादा खर्च होगा।
निर्माण कार्य शुरू होगा नवंबर माह से
सडकोंं के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। बायपास एवं रिंग रोड के निर्माण का कार्य वर्ष 2024 नवंबर माह से प्रारंभ होना है। उक्त निर्माण कार्य एक वर्ष की अवधि में पूर्ण किए जाने का समय सुनिश्चित किया गया है। इस बायपास को सभी नेशनल हाईवे से जोडक़र इसे इकॉनोमिक कॉरिडोर के रूप में तैयार किया जाएगा।
स्थानीय लोगों को नहीं लगेगा टैक्स
शहर के वाहन चालकों के लिए सर्विस लेन भी बनाई जाएगी। इससे शहर के लोगों को टोल टैक्स नहीं देना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved