इंदौर। कोरोना मरीजों (corona patients) की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी (Growth) हो रही है। दिसम्बर में पूरे प्रदेश में साढ़े 300 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें सबसे ज्यादा भोपाल (Bhopal) में 137, तो दूसरे नम्बर पर इंदौर (Indore) है, जहां 131 मरीज मिले हैं। वहीं कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन (medical bulletin) में भी इंदौर में 9 और नए कोरोना मरीज मिले, तो दो बुजुर्गों की मौत भी हुई है। जो 9 नए मरीज मिले वे शहर के अलग-अलग स्थानों के निवासी हैं। नाइजीरिया (Nigeria) से लौटे दोनों बच्चे स्वस्थ होकर कल घर भी चले गए। वहीं ऑक्सीजन प्लांटों (Oxygen Plants) के संचालन की भी जानकारी लगातार ली जा रही है। कल एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (day training camp) भी आयोजित किया गया।
एमवाय अस्पताल सभागृह (MY Hospital Auditorium) में आयोजित इस प्रशिक्षण में संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा (Pawan Kumar Sharma), डीन डॉ. संजय दीक्षित (Dean Dr. Sanjay Dixit), डॉ. पीएस ठाकुर (Dr. PS Thakur), डॉ. वीपी पांडे (Dr. VP Pandey) और संयुक्त संचालक डॉ. अशोक डागरिया (Director Dr. Ashok Dagaria) सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। प्रशिक्षण के दौरान डमी मरीजों के माध्यम से ऑक्सीजन आपूर्ति संबंधित व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। दूसरी तरफ ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) का भी डर सता रहा है। दो मरीजों में निजी लैब से पुष्टि हुई, मगर अब दिल्ली की सरकारी लैब की रिपोर्ट का इंतजार है।
कल रात जो 9 नए कोरोना मरीज मिले हैं वे शहर के अलग-अलग स्थानों के हैं। उनमें एक मरीज विजय नगर क्षेत्र, दूसरा द्वारकापुरी, एक मरीज साकेत, जानकी नगर, ट्रेजर टाउन (Treasure Town), सूर्यदेव नगर (Suryadev Nagar), शंकर नगर (Shankar Nagar) क्षेत्र का है, तो एक मरीज मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती है। दूसरी तरफ केन्द्र सरकार (central government) ने राज्यों के लिए एडवाइजरी (advisory) जारी की है, जिसमें ओमिक्रॉन के मद्देनजर टेस्टिंग, निगरानी बढ़ाने, रात्रि कफ्र्यू के साथ भीड़ भरे आयोजनों पर नियंत्रण की बात कही है।
जिला स्तर पर कंटेन्मेंट झोन, अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने और कोरोना केसों की लगातार समीक्षा की सलाह दी गई है। इधर वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) भी चल रहा है। हालांकि 3 लाख लोगों को इंदौर में ही दूसरा डोज लगवाना है। आज भी वैक्सीनेशन महाअभियान में 80 हजार को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि कम संख्या में लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved