भोपाल । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पूर्व विधायक सविता दीवान (Savita Dewan) के रिवेरा टाउन स्थित बंगले में लाखों की चोरी (Theft) की मास्टरमाइंड घरेलू नौकरानी (Maid) और उसकी बहन निकली.
कमला नगर पुलिस के मुताबिक, पूर्व विधायक सविता दीवान ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी कि जब वह परिवार के साथ मनाली घूमने गई थी तो उसी दौरान उनके बंगले से एक ब्रीफकेस में रखे 15 लाख रुपये में से करीब साढ़े तेरह लाख रुपये चोरी हो गए और ब्रीफकेस में सिर्फ डेढ़ लाख रुपये ही बचे हैं.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु की तो पाया कि घर में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई और न ही कोई खिड़की या दरवाजा टूटा मिला. सिर्फ ब्रीफकेस में रखे रुपये चोरी हुए हैं.
फरियादी ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले तनु शर्मा नाम की एक घरेलू नौकरानी को काम पर रखा है. इसके बाद पुलिस ने जब तनु से पूछताछ की तो उसने पुलिस को पहले गुमराह किया लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया.
तनु ने यह भी बताया कि उसकी बहन और उसका बॉयफ्रेंड भी इस चोरी को योजना में शामिल थे. वहीं, चोरी के रुपयों में तनु ने अपनी मां को भी शामिल किया था. तनु ने बताया कि उसके साथ उसकी छोटी बहन पलक शर्मा भी चोरी करने आई थी. दोनों पिछले डेढ़ महीने से सविता दीवान के घर में रखे ब्रीफकेस से धीरे-धीरे रुपये चोरी कर रहे थे. हमने चोरी का हिस्सा अपनी मां सोना शर्मा और रीवा निवासी बॉयफ्रेंड निखिल पटेल को भी दिया था.
इस कबूलनामे के बाद मामले में धारा 137(2), 306 बीएनएस का इजाफा करते हुए चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इनसे अब तक 06 लाख 30 हजार रुपये नगदी और चोरी के रुपयों से खरीदा हुआ 01 लाख 70 हजार रुपये का घरेलू सामान जब्त किया है.
पुलिस के मुताबिक, तनु शर्मा शादीशुदा है, लेकिन उसका एक बॉयफ्रेंड भी है, जो रीवा में रहता है. तनु ने चोरी के रुपये उसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे. तनु और उसकी बहन पलक शर्मा ने चोरी के रुपये अपनी मां को भी दिए थे. लिहाजा उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है. तनु शर्मा और पलक शर्मा ने चोरी के पैसों से घर वॉशिंग मशीन, डबल बेड, गद्दा, अलमारी और करवा चौथ की शॉपिंग भी की थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved